Aadhaar Card Latest Update: आधार कार्ड को लेकर बड़ा अपडेट आया है। देश के 60 फीसदी आधार कार्ड लॉक हो सकते हैं। इसके बाद आप कहीं भी अपना आधार कार्ड इस्तेमाल नहीं कर पाएंगे। आजकल के समय में हर छोटे से लेकर बड़े काम तक आधार नंबर की जरूरत पड़ती है। इसलिए लापरवाही न बरते और आधार संबंधी औपचारिकताएं जल्द से जल्द पूरी कर लें।
केवाईसी होना बेहद जरूरी
UIDAI (यूनिक आइडेंटीफिकेशन ऑथारिटी ऑफ इंडिया) के अनुसार, जिसके आधार कार्ड पुराने हैं और वे अभी तक एक बार भी आधार सेवा केन्द्र में आधार संशोधन के लिए नहीं गए हैं तो तुरंत आधार सेवा केन्द्र पहुंचकर केवाईसी करा लें। नहीं तो आपको लापरवाही का खामियाजा भुगतना पड़ सकता है। बता दें कि जिनका आधार कार्ड बनने के बाद पता, मोबाइल नंबर या अन्य किसी तरह को कोई बदलाव नहीं हुआ है, ऐसे आधार कार्ड धारकों का केवाईसी नहीं होने पर आधार कार्ड लॉक किया जाएगा।
60 फीसदी आधार कार्ड का अभी तक नहीं हुआ केवाईसी
आधार केन्द्रों के अनुसार, करीब 60 फीसदी अभी भी ऐसे आधार हैं, जिनका केवाईसी अभी भी नहीं हुआ है। इनमें ज्यादातर ग्रामीण इलाके शामिल हैं। ऐसे में अगर ये समय रहते केवाईसी नहीं कराते तो आधार लॉक कर दिए जाएंगे। आठ से 10 साल पुराने आधार कार्ड में केवाईसी की जरूरत पड़ रही है।
कैसे करें अपडेट