चंडीगढ़, 21 नवंबर (भाषा) पंजाब की चार विधानसभा सीटों के लिए बुधवार को हुए उपचुनाव में करीब 63.91 प्रतिशत मतदान हुआ, जिसमें गिद्दरबाहा सीट पर सबसे अधिक 81.90 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया। अधिकारियों ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।
राज्य की गिद्दरबाहा, डेरा बाबा नानक, चब्बेवाल (आरक्षित) और बरनाला विधानसभा क्षेत्रों के उपचुनाव के लिए बुधवार को मतदान हुआ। मौजूदा विधायकों के लोकसभा के लिए चुने जाने के बाद इन सीटों पर उपचुनाव आवश्यक हो गया था।
अधिकारियों के अनुसार इन चार विधानसभा क्षेत्रों में कुल 6.96 लाख मतदाता हैं, जिनमें से 2.15 लाख महिलाओं समेत 4.45 लाख मतदाताओं ने मतदान किया।
उन्होंने बताया कि गिद्दरबाहा में 81.90 प्रतिशत, डेरा बाबा में 64.01 प्रतिशत, बरनाला में 56.34 प्रतिशत और चब्बेवाल में 53.43 प्रतिशत मतदान हुआ।
गौरतलब है कि 2022 के विधानसभा चुनावों में गिद्दरबाहा में 84.93 प्रतिशत, डेरा बाबा नानक में 73.70 प्रतिशत, बरनाला में 71.45 प्रतिशत और चब्बेवाल में 71.19 प्रतिशत मतदान हुआ था।
उपचुनाव में प्रमुख मुकाबला आम आदमी पार्टी, कांग्रेस और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के बीच था। शिरोमणि अकाली दल ने चुनाव नहीं लड़ा था।
चुनाव मैदान में प्रमुख उम्मीदवारों में पंजाब के पूर्व वित्त मंत्री मनप्रीत सिंह बादल, केवल सिंह ढिल्लों, सोहन सिंह ठंडल और रविकरण सिंह कहलों (भाजपा), अमृता वडिंग और जतिंदर कौर (कांग्रेस) और हरदीप सिंह डिंपी ढिल्लों और इशांक कुमार चब्बेवाल (आप) शामिल हैं।
अमृता, कांग्रेस के पंजाब प्रमुख एवं लुधियाना के सांसद अमरिंदर सिंह राजा वडिंग की पत्नी हैं।
जतिंदर कौर गुरदासपुर के सांसद और पूर्व उपमुख्यमंत्री सुखजिंदर सिंह रंधावा की पत्नी हैं।
पंजाब की 117 सदस्यीय विधानसभा में वर्तमान में आप के 91 विधायक हैं, जबकि कांग्रेस के 15, शिरोमणि अकाली दल के तीन, भाजपा के दो और बहुजन समाज पार्टी का एक विधायक है। एक निर्दलीय विधायक भी है।
भाषा रवि कांत रवि कांत नरेश
नरेश
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)