नयी दिल्ली, 31 दिसंबर (पीटीआई फैक्ट चेक) केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी का एक वीडियो क्लिप इन दिनों सोशल मीडिया पर काफी प्रसारित हो रहा है, जिसमें वह कथित तौर पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी को बड़ा नेता बता रहे हैं।
वीडियो में नितिन गडकरी यह कहते हुए सुनाई दे रहे हैं, ‘दूर से जिन्हें मैंने छोटा समझा था, उनके नजदीक जाकर मुझे पता चला कि वे बहुत बड़े हैं।’
पीटीआई फैक्ट चेक डेस्क की जांच में वायरल दावा फर्जी निकला। जांच में पता चला कि वायरल वीडियो संपादित है। मूल वीडियो के दो अलग-अलग हिस्सों को सोशल मीडिया उपयोगकर्ता एक साथ जोड़कर गलत दावे के साथ साझा कर रहे हैं।
सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ (पूर्व में ट्विटर) पर एक यूजर ने 26 दिसंबर को वीडियो को साझा करते हुए लिखा, “एंकर : आप राहुल गांधी को किस तरह से देखते हैं? नितिन गडकरी : दूर से मैं जिन्हें छोटा समझ रहा था, उनके नजदीक जाकर पता चला वो बहुत बड़े हैं।”
गडकरी के उत्तर के बाद एक गाना बजने लगता है।
दावे की पुष्टि के लिए डेस्क ने वीडियो के ‘की-फ्रेम्स’ को रिवर्स इमेज सर्च किया। इस दौरान हमें ‘बीबीसी न्यूज हिंदी’ के यूट्यूब चैनल पर एक वीडियो अपलोड हुआ मिला। यहां पर वायरल क्लिप का मूल वीडियो मौजूद था। चैनल पर 10 अक्टूबर 2024 को वीडियो अपलोड किया गया था। वीडियो के 26 वें मिनट में एक एंकर गडकरी से पूछती हैं, “आप राहुल गांधी को किस तरह से देखते हैं?” जिस पर गडकरी ने कहा, “मैं सबको अच्छे तरीके से देखता हूं।”
पत्रकार ने फिर से पूछा, ‘‘ आपकी उनके (राहुल गांधी) के बारे में क्या राय है।’’
इसपर गडकरी ने कहा, “मेरी सबके बारे में यही राय है।”
इसके बाद गडकरी ने कहा, ‘बहुत से लोग हैं, बहुत लोगों से मुझे काफी प्रेरणा मिली। एक बात कहकर मैं अपनी बात खत्म करूंगा। दिल्ली में आकर मैंने एक बात का अनुभव किया, अलग-अलग तरह के लोगों से मिला। मैं, क्रिकेटर, फिल्म एक्टर्स, बिल गेट से लेकर दुनियाभर के लोगों से मिला। एक बात मैंने देखी कि जिन लोगों को मैं दूर से बहुत बड़ा समझ रहा था, उनके नजदीक जाकर पता चला कि वे बहुत छोटे हैं, जिन लोगों को दूर से छोटा समझ रहा था, नजदीक जाकर पता चला कि वे बहुत बड़े हैं।”
इस वीडियो को नितिन गडकरी ने भी अपने आधिकारिक यूट्यूब अकांउट पर भी साझा किया है।
वीडियो पूरा सुनने के बाद पीटीआई फैक्ट चेक डेस्क की पड़ताल से स्पष्ट होता है कि जब गडकरी ने विभिन्न तरह के लोगों से मिलने के अपने अनुभवों को साझा किया तो उन्होंने राहुल गांधी के नाम का उल्लेख नहीं किया। सोशल मीडिया उपयोगकर्ता मूल वीडियो के दो अलग-अलग हिस्सों को एक साथ जोड़कर भ्रामक दावे के साथ साझा कर रहे हैं।
सोशल मीडिया पर वायरल किसी भी दावे की सच्चाई या सत्यापन के लिए पीटीआई फैक्ट चेक डेस्क के व्हाट्सएप नंबर +91-8130503759 से संपर्क करें।
(पीटीआई फैक्ट चेक) आशिषा मनीषा दिलीप
दिलीप
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)