नयी दिल्ली, 11 दिसंबर (भाषा) केंद्रीय आयुष राज्य मंत्री प्रतापराव जाधव ने बताया कि 27 जुलाई 2023 से इस साल 4 दिसंबर के बीच कुल 123 नियमित आयुष वीजा, 221 ई-आयुष वीजा और 17 ई-आयुष परिचारक वीजा जारी किए गए हैं।
राज्यसभा को उन्होंने मंगलवार को एक लिखित जवाब में बताया कि सरकार ने पिछले साल 27 जुलाई को आयुष चिकित्सा पद्धति के तहत इलाज कराने के वास्ते भारत आने वाले विदेशियों के लिए आयुष वीजा की एक अलग श्रेणी शुरू की थी।
उन्होंने बताया कि आयुष वीजा चार उप-श्रेणियों के तहत उपलब्ध है और ये श्रेणियां क्रमश: आयुष वीजा, आयुष परिचारक वीजा, ई-आयुष वीजा और ई-आयुष परिचारक वीजा हैं।
जाधव ने बताया कि आयुष वीज़ा किसी ऐसे विदेशी को दिया जाता है जिसका एकमात्र उद्देश्य किसी सरकारी प्राधिकरण या राष्ट्रीय अस्पताल और स्वास्थ्य सेवा प्रदाताओं के लिए प्रत्यायन बोर्ड/राष्ट्रीय होम्योपैथी आयोग/राष्ट्रीय भारतीय चिकित्सा पद्धति आयोग द्वारा मान्यता प्राप्त आयुष सेवाएं प्रदान करने वाले अस्पतालों से मान्यता प्राप्त और पंजीकृत अस्पताल या वेलनेस सेंटर में चिकित्सीय देखभाल और वेलनेस जैसी आयुष प्रणालियों के माध्यम से उपचार कराना है।
जाधव ने कहा कि केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने ‘मेडिकल वैल्यू ट्रैवल’ के लिए भारत के आधिकारिक पोर्टल ‘एडवांटेज हेल्थकेयर इंडिया पोर्टल’ की शुरुआत की है।
मंत्री ने कहा कि यह पोर्टल उन लोगों के लिए सूचना की सुविधा के लिए विकसित किया गया है जो विदेश से भारत में चिकित्सा उपचार का लाभ उठाना चाहते हैं।
भाषा
मनीषा माधव
माधव
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
चार दिसंबर तक कुल 123 नियमित आयुष वीजा जारी किए…
29 mins ago