नई दिल्ली। Jaipur-Delhi Highway Accident: जयपुर-दिल्ली हाईवे पर एक बड़ा हादसा हो गया। जहां चंदवाजी इलाके के सेवन माता मंदिर के पास मेथेनॉल से भरा एक टैंकर पलट गया। जिससे इलाके में हड़कंप मच गया। वहीं हादसे की सूचना मिलते ही जयपुर से दमकल की दर्जनों गाड़ियां मौके पर पहुंच गई। गैस रिसाव को रोकने के लिए सिविल डिफेंस की टीम को भी तैनात किया गया है।
वहीं टैंकर से गैस लीक होने की वजह से सुरक्षा के मद्देनजर आसपास के एक किलोमीटर के इलाके को खाली करा लिया गया है। मौके पर सिविल डिफेंस की टीम ने पहुंचकर स्थिति को नियंत्रित करने की कोशिश शुरू कर दी है। गैस लीक होने के कारण किसी भी अप्रिय घटना से बचने के लिए एहतियाती कदम उठाए जा रहे हैं।
Jaipur-Delhi Highway Accident: बता दें कि, इससे पहले अजमेर-दिल्ली हाईवे पर यह हादसा उस समय हुआ जब एक ट्रक ने अजमेर-दिल्ली हाईवे पर एक एलपीजी टैंकर को टक्कर मार दी थी, जिससे टैंकर पलट गया और जोरदार धमाका हुआ। धमाके के बाद आग के गोले ने 34 वाहनों को अपनी चपेट में ले लिया। इस दुर्घटना में 19 लोगों की जलकर मौत हो गई, जबकि 20 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए और अस्पताल में जिंदगी की जंग लड़ रहे हैं।