Jaipur-Delhi Highway Accident: मेथेनॉल गैस से भरा टैंकर पलटा, मौके पर पहुंची दमकल की गाड़ियां, पुलिस प्रशासन ने लोगों से की ये अपील

Jaipur-Delhi Highway Accident: मेथेनॉल गैस से भरा टैंकर पलटा, मौके पर पहुंची दमकल की गाड़ियां, पुलिस प्रशासन ने लोगों से की ये अपील

  •  
  • Publish Date - December 28, 2024 / 10:26 PM IST,
    Updated On - December 28, 2024 / 10:30 PM IST

नई दिल्ली। Jaipur-Delhi Highway Accident:  जयपुर-दिल्ली हाईवे पर एक बड़ा हादसा हो गया। जहां चंदवाजी इलाके के सेवन माता मंदिर के पास मेथेनॉल से भरा एक टैंकर पलट गया। जिससे इलाके में हड़कंप मच गया। वहीं हादसे की सूचना मिलते ही जयपुर से दमकल की दर्जनों गाड़ियां मौके पर पहुंच गई। गैस रिसाव को रोकने के लिए सिविल डिफेंस की टीम को भी तैनात किया गया है।

Read More: Guna Borewell Rescue News : बोरवेल में गिरा 10 साल का मासूम, मौके पर पहुंचा बचाव दल, रेस्क्यू जारी 

वहीं टैंकर से गैस लीक होने की वजह से सुरक्षा के मद्देनजर आसपास के एक किलोमीटर के इलाके को खाली करा लिया गया है। मौके पर सिविल डिफेंस की टीम ने पहुंचकर स्थिति को नियंत्रित करने की कोशिश शुरू कर दी है। गैस लीक होने के कारण किसी भी अप्रिय घटना से बचने के लिए एहतियाती कदम उठाए जा रहे हैं।

Read More: Winter Hair Care Tips: सर्दियों में बालों की देखभाल के लिए फॉलो करें ये टिप्स, डैंड्रफ और तैलीय स्कैल्प से मिलेगा छुटकारा

Jaipur-Delhi Highway Accident:  बता दें कि, इससे पहले अजमेर-दिल्ली हाईवे पर यह हादसा उस समय हुआ जब एक ट्रक ने अजमेर-दिल्ली हाईवे पर एक एलपीजी टैंकर को टक्कर मार दी थी, जिससे टैंकर पलट गया और जोरदार धमाका हुआ। धमाके के बाद आग के गोले ने 34 वाहनों को अपनी चपेट में ले लिया। इस दुर्घटना में 19 लोगों की जलकर मौत हो गई, जबकि 20 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए और अस्पताल में जिंदगी की जंग लड़ रहे हैं।

 

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp