ऊना (हिमाचल प्रदेश), 16 जनवरी (भाषा) हिमाचल प्रदेश के अम्ब अंदौरा रेलवे स्टेशन से उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में महाकुम्भ के लिए एक विशेष ट्रेन चलेगी। यहां रेल विभाग के एक प्रवक्ता ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।
अधिकारी ने बताया कि ट्रेन शुक्रवार रात 10 बजकर पांच मिनट पर अम्ब अंदौरा रेलवे स्टेशन से खुलेगी और रात साढ़े 10 बजे ऊना रेलवे स्टेशन पहुंचेगी। यह शनिवार शाम छह बजे प्रयागराज के फाफामऊ जंक्शन पहुंचेगी।
ट्रेन शनिवार रात साढ़े 10 बजे फाफामऊ जंक्शन से रवाना होगी और रविवार शाम पांच बजकर 50 मिनट पर ऊना के अम्ब-अंदौरा रेलवे स्टेशन पहुंचेगी।
उन्होंने कहा कि बड़ी संख्या में लोग महाकुम्भ जाने के लिए एकत्र हुए हैं और महज आठ दिनों में एसी थ्री टियर एवं शयनयान (स्लीपर) के पांच डिब्बे भर गए हैं और हजारों लोग कुंभ में जाने का इंतजार कर रहे हैं।
उन्होंने बताया कि दूसरी ट्रेन ऊना से 20 जनवरी को, तीसरी ट्रेन पांच जनवरी को, चौथी ट्रेन नौ फरवरी को, पांचवीं ट्रेन 15 फरवरी को तथा अंतिम एवं छठी ट्रेन ऊना से 23 फरवरी को तय कार्यक्रम के अनुसार रवाना होगी।
ऊना में पांच मिनट का ठहराव होगा। उन्होंने बताया कि ट्रेन जिन अन्य स्टेशनों पर रुकेगी उनमें नंगल डैम, आनंदपुर साहिब, रूप नगर, मोरिंडा, चंडीगढ़, अंबाला कैंट, यमुनानगर जगाधरी, सहारनपुर, रुड़की, नजीबाबाद, मुरादाबाद, बरेली, शाहजहांपुर, लखनऊ और रायबरेली शामिल हैं।
भाषा सुरभि नरेश
नरेश
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
हिंडनबर्ग के बंद होने का मतलब यह नहीं है कि…
12 mins agoअदालत ने अस्पताल में महिला की मौत पर मुख्य सचिव…
14 mins ago