AI Edit PM Modi's Song

AI Edit PM Modi’s Song : पीएम मोदी की आवाज में वायरल हो रहा ये गाना, AI की मदद से किया गया एडिट, सुनें आप भी..

AI Edit PM Modi's Song: पीएम मोदी के इस वायरल गाने में ऐसा लग रहा है जैसे पीएम मोदी किसी की मोहब्बत में डूबे हुए हैं।

Edited By :  
Modified Date: February 17, 2024 / 03:46 PM IST
,
Published Date: February 17, 2024 3:09 pm IST

AI Edit PM Modi’s Song : नई दिल्ली। सोशल मीडिया पर कई तरह के वीडियो वायरल होते हैं। अभिनेता अभिनेत्रियों के साथ राजनेताओं के कई प्रकार के मनोरंजक वीडियो सामने आते हैं। लोग AI की सहायता से वीडियो एडिट करके सोशल मीडिया पर वायरल करते हैं। कुछ दिनों से पीएम मोदी और इटनी की प्रधानमंत्री जॉर्जिया मिलोनी के वीडियो भी देखे गए हैं। कहीं तो पीएम मोदी डांस तो कहीं मिलोनी के साथ तस्वीरों में शादी के बंधन में बंधते हुए दिखाई दिए हैं।  इतना ही नहीं सोशल मीडिया पर कई प्रकार के डीपफेक वीडियो भी सामने आए है।

read more : UP Police Constable Exam 2024: पुलिस भर्ती परीक्षा में पकड़ा गया मुन्नाभाई… अंशुल कुमार के स्थान पर दे रहा था एग्जाम, ऐसे हुआ खुलासा 

इस बीच, सोशल मीडिया पर एक गाना वायरल हो रहा है। राजकपूर की फिल्म ‘अनाड़ी’ का गाना ‘किसी की मुस्कुराहटों पे हो निसार’ जिसे गायक ​मुकेश ने गाया है। अब ये गाना एआई से एडिट क्रिएट किया गया है। जिसमें पीएम मोदी की आवाज है। पीएम मोदी के इस वायरल गाने में ऐसा लग रहा है जैसे पीएम मोदी किसी की मोहब्बत में डूबे हुए हैं। हालांकि आईबीसी इस तरह के गानों की पुष्टि नहीं करता है।

बता दें कि पीएम मोदी के ऐसे गाने और वीडियो सोशल मीडिया पर अक्सर देखे जाते हैं। कुछ वीडियो में तो इटनी की पीएम मिलोनी भी साथ दिखाई देती हैं। ऐसे वीडियोज में पीएम मोदी और मिलोनी के बीच रोमांटिक या फिर दर्द भरा गाना सुनने को​ मिलता है। दोनों की कई तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर देखी गईं है। ऐसी तस्वीरें और वीडियो जी20 समिट के दौरान जब मिलोनी ने पीएम मोदी के साथ से​ल्फी ली थी तब से वायरल हो रही है।

AI पर पीएम मोदी दे चुके हैं ये बयान

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को ‘डीप फेक’ बनाने के लिए आर्टिफिशियल इंटलीजेंस (AI) के दुरुपयोग को चिह्नित किया और कहा कि मीडिया को इस संकट के बारे में लोगों को शिक्षित करना चाहिए। बता दें कि AI की मदद से डीपफेक वीडियो रश्मिका मंदाना, अमिताभ बच्चन से लेकर कई लोगों के वायरल हुए है। यहां तक की पीएम मोदी का भी गरबा खेलते हुए एक वीडियो वायरल हुआ था।

 

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

 
Flowers