AI Edit PM Modi’s Song : नई दिल्ली। सोशल मीडिया पर कई तरह के वीडियो वायरल होते हैं। अभिनेता अभिनेत्रियों के साथ राजनेताओं के कई प्रकार के मनोरंजक वीडियो सामने आते हैं। लोग AI की सहायता से वीडियो एडिट करके सोशल मीडिया पर वायरल करते हैं। कुछ दिनों से पीएम मोदी और इटनी की प्रधानमंत्री जॉर्जिया मिलोनी के वीडियो भी देखे गए हैं। कहीं तो पीएम मोदी डांस तो कहीं मिलोनी के साथ तस्वीरों में शादी के बंधन में बंधते हुए दिखाई दिए हैं। इतना ही नहीं सोशल मीडिया पर कई प्रकार के डीपफेक वीडियो भी सामने आए है।
इस बीच, सोशल मीडिया पर एक गाना वायरल हो रहा है। राजकपूर की फिल्म ‘अनाड़ी’ का गाना ‘किसी की मुस्कुराहटों पे हो निसार’ जिसे गायक मुकेश ने गाया है। अब ये गाना एआई से एडिट क्रिएट किया गया है। जिसमें पीएम मोदी की आवाज है। पीएम मोदी के इस वायरल गाने में ऐसा लग रहा है जैसे पीएम मोदी किसी की मोहब्बत में डूबे हुए हैं। हालांकि आईबीसी इस तरह के गानों की पुष्टि नहीं करता है।
बता दें कि पीएम मोदी के ऐसे गाने और वीडियो सोशल मीडिया पर अक्सर देखे जाते हैं। कुछ वीडियो में तो इटनी की पीएम मिलोनी भी साथ दिखाई देती हैं। ऐसे वीडियोज में पीएम मोदी और मिलोनी के बीच रोमांटिक या फिर दर्द भरा गाना सुनने को मिलता है। दोनों की कई तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर देखी गईं है। ऐसी तस्वीरें और वीडियो जी20 समिट के दौरान जब मिलोनी ने पीएम मोदी के साथ सेल्फी ली थी तब से वायरल हो रही है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को ‘डीप फेक’ बनाने के लिए आर्टिफिशियल इंटलीजेंस (AI) के दुरुपयोग को चिह्नित किया और कहा कि मीडिया को इस संकट के बारे में लोगों को शिक्षित करना चाहिए। बता दें कि AI की मदद से डीपफेक वीडियो रश्मिका मंदाना, अमिताभ बच्चन से लेकर कई लोगों के वायरल हुए है। यहां तक की पीएम मोदी का भी गरबा खेलते हुए एक वीडियो वायरल हुआ था।
इस ऑडियो को सुनकर आपके चेहरे पे मुस्कान ज़रूर आएगी यह चैलेंज है हमारा, अपनी राय कमेंट बॉक्स में ज़रूर दीजिएगा
ऑडियो सोशल मीडिया पे खूब वायरल है, ऐसा कहा जा रहा है की AI का इस्तेमाल कर ये ऑडियो बनाया गया है , IBC24 पुष्टि नहीं करता है #NarendraModi #PMModi #PMNarendraModi pic.twitter.com/nlp5mYq1rg
— IBC24 News (@IBC24News) February 17, 2024
Follow us on your favorite platform: