जम्मू-कश्मीर के सांबा में जंग लगी टैंक रोधी बारूदी सुरंग और मोर्टार शेल को निष्क्रिय किया गया |

जम्मू-कश्मीर के सांबा में जंग लगी टैंक रोधी बारूदी सुरंग और मोर्टार शेल को निष्क्रिय किया गया

जम्मू-कश्मीर के सांबा में जंग लगी टैंक रोधी बारूदी सुरंग और मोर्टार शेल को निष्क्रिय किया गया

Edited By :  
Modified Date: October 7, 2024 / 02:38 PM IST
,
Published Date: October 7, 2024 2:38 pm IST

सांबा/जम्मू, सात अक्टूबर (भाषा) जम्मू-कश्मीर के सांबा जिले में अलग-अलग स्थानों पर ग्रामीणों को जंग लगी टैंक रोधी बारूदी सुरंग और एक पुराना ‘मोर्टार शेल’ मिला, जिसे निष्क्रिय कर दिया गया। अधिकारियों ने सोमवार को यह जानकारी दी।

अधिकारियों ने बताया कि आज सुबह रीगल सीमा चौकी के पास अपने खेतों में काम कर रहे एक किसान ने टैंक रोधी बारूदी सुरंग देखी।

उन्होंने बताया कि किसान ने तत्काल इसकी सूचना सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) इकाई को दी और बाद में विशेषज्ञों ने बारूदी सुरंग को सुरक्षित तरीके से निष्क्रिय कर दिया।

अधिकारियों ने बताया कि मोर्टार शेल रविवार की शाम को बाड़ी ब्राह्मणा क्षेत्र के बलोले खड्ड में कचरे में पड़ा मिला और बाद में पुलिस के बम निरोधक दस्ते ने उसे निष्क्रिय कर दिया।

भाषा

योगेश मनीषा

मनीषा

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)