नई दिल्ली: कृषि कानूनों के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर रहे किसानों ने आज यानि गणतंत्र दिवस के दिन राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्ली में जमकर तांडव मचाया। पहले तो किसान तय समय से काफी पहले दिल्ली के अंदर दाखिल हो गए, उसके बाद पुलिस द्वारा रोके जाने पर उग्र हो गए और जगह जगह पर बनाए गए बेरिकेड्स भी तोड़ दिए। लेकिन बेरिकेड्स तोड़ने के दौरान एक किसान की मौत हो गई। दिल्ली पुलिस ने इस पूरी घटना का वीडियो जारी किया है।
दरअसल किसानों को रोकने के लिए दिल्ली पुलिस ने जगह-जगह पर बेरिकेड्स लगाए थे। लेकिन किसानों ने बेरिकेड्स तोड़ दिया। एक किसान अपने ट्रैक्टर से बेरिकेड्स तोड़ने की कोशिश कर रहा था, लेकिन इस दौरान उनका ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर पलट गया, जिससे किसान की मौत हो गई।
बता दें कि राजधानी दिल्ली में बिगड़ते हालात को देखते हुए दिल्ली के कई इलाकों में इंटरनेट सेवाएंं बंद कर दी गई है। साथ हिंसक घटनाएं होने की खबर पर गृहमंत्री ने कमान संभाल ली है। अमित शाह ने गृहमंत्रालय की उच्चस्तरीय बैठक बुलाई है। अमित शाह के आवास पर अधिकारियों की बैठक लगातार जारी है।
#WATCH | A protesting farmer died after a tractor rammed into barricades and overturned at ITO today: Delhi Police
CCTV Visuals: Delhi Police pic.twitter.com/nANX9USk8V
— ANI (@ANI) January 26, 2021