कीव। PM Modi Visit Ukraine : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज यूक्रेन दौरे पर हैं। राष्ट्रपति वोलोडिमिर जेलेंस्की ने पीएम मोदी का जोरशोर से स्वागत किया। पीएम मोदी और राष्ट्रपति वोलोडिमिर जेलेंस्की के बीच कई अहम मुद्दों पर वार्ता के बाद भारत और यूक्रेन ने चार बड़े समझौतों पर हस्ताक्षर किया है। रूस-यूक्रेन युद्ध के बीच भारत और यूक्रेन के बीच हुआ यह समझौता बेहद खास है। वहीं इस बीच, पीएम मोदी जेलेंस्की का धन्यवाद किया और अपनी स्पीच में दोनों देशों के संबंध को लेकर बड़ी बातें कहीं।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, “जब युद्ध के शुरुआती दिन थे, तब आपने भारतीय नागरिकों और छात्रों को निकालने में मदद की थी। मैं संकट के इस समय में आपकी मदद के लिए आपका आभार व्यक्त करता हूं…दुनिया अच्छी तरह जानती है कि युद्ध के दौरान हमने दो भूमिकाएं निभाई थीं…पहली भूमिका मानवीय दृष्टिकोण की थी…मैं आपको विश्वास दिलाता हूं कि मानवीय दृष्टिकोण से जो भी आवश्यकता होगी, भारत हमेशा आपके साथ खड़ा रहेगा और दो कदम आगे रहेगा…”
#WATCH | Kyiv: Prime Minister Narendra Modi says, “When there were initial days of war you helped in the evacuation of Indian nationals and students. I express my gratitude to you for your help during this time of crisis…The world knows very well that during the war we played… pic.twitter.com/9YXo5qbYzE
— ANI (@ANI) August 23, 2024
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, “अन्य देशों के लोग भी जानते हैं कि भारत ने शांति प्रयासों की सक्रिय रूप से योजना बनाई है और आप भी जानते हैं कि हमारा दृष्टिकोण लोगों पर केंद्रित रहा है। मैं आपको और पूरी दुनिया को आश्वस्त करना चाहता हूं कि यह भारत की प्रतिबद्धता है और हम मानते हैं कि संप्रभुता और क्षेत्रीय अखंडता का सम्मान हमारे लिए सबसे महत्वपूर्ण है और हम इसका समर्थन करते हैं। कुछ समय पहले, जब मैं इसके समर्थन में राष्ट्रपति पुतिन से मिला था, तो मैंने उनसे कहा था कि यह युद्ध का समय नहीं है।
हाल ही में, जब मैं एक बैठक के लिए रूस गया था, तो मैंने वहां भी स्पष्ट शब्दों में कहा था कि किसी भी समस्या का समाधान कभी भी युद्ध के मैदान में नहीं मिलता है। समाधान केवल बातचीत, संवाद और कूटनीति के माध्यम से होता है और हमें बिना समय बर्बाद किए उस दिशा में आगे बढ़ना चाहिए। दोनों पक्षों को एक साथ बैठना चाहिए और इस संकट से बाहर आने के तरीके खोजने चाहिए…
पीएम मोदी ने कहा कि आज मैं आपके साथ विशेष रूप से शांति और प्रगति के मार्ग पर चर्चा करना चाहता हूं। मैं आपको आश्वस्त करना चाहता हूं कि भारत शांति के हर प्रयास में सक्रिय भूमिका निभाने के लिए तैयार है। अगर मैं व्यक्तिगत रूप से इसमें योगदान दे सकता हूं, तो मैं ऐसा करना चाहूंगा। एक मित्र के रूप में, मैं आपको आश्वस्त कर सकता हूं…”
#WATCH | Kyiv: Prime Minister Narendra Modi says, “People from other countries also know that India has actively planned peace efforts and you also know that our approach has been people-centric. I want to assure you and the entire world that this is India’s commitment and we… pic.twitter.com/QtUAkvuMGR
— ANI (@ANI) August 23, 2024
Trains Late Due to Fog: घने कोहरे ने धीमी की…
2 hours ago