भुज, 13 जनवरी (भाषा) गुजरात के कच्छ जिले में सीमापार कर भारत में दाखिल होने की कोशिश कर रहे एक पाकिस्तानी नागरिक को सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने पकड़ लिया। एक अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी।
बीएसएफ ने एक बयान में बताया कि रविवार को पड़ोसी देश का यह व्यक्ति हरामी नाला के उत्तर के एक क्षेत्र से सीमा पार करने की कोशिश कर रहा था।
उसने कहा, ‘‘12 जनवरी को सतर्क बीएसएफ जवानों ने एक पाकिस्तानी नागरिक को अंतरराष्ट्रीय सीमा पार कर कच्छ के हरामी नाला के उत्तरी क्षेत्र से भारतीय क्षेत्र में प्रवेश करते देखा।’’
उसने कहा कि बीएसएफ जवानों ने तुरंत उसे ललकारा और पकड़ लिया।
बयान में कहा गया है कि घुसपैठिये की पहचान बाबू अली के रूप में हुई है जो पाकिस्तान के सिंध प्रांत के सुजावाल जिले के कारो घुंघरू गांव का निवासी है।
हरामी नाला भारत-पाकिस्तान अंतरराष्ट्रीय सीमा पर है।
भाषा
राजकुमार मनीषा
मनीषा
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
खबर दिल्ली चुनाव केजरीवाल आयोग
41 mins agoपलानीस्वामी ने रेस में जीतने पर अजित को बधाई दी
47 mins ago