मल्लपुरम (केरल), 16 दिसंबर (भाषा) केरल के मलप्पुरम के जिलाधिकारी के नाम पर एक फर्जी संदेश प्रसारित करने के आरोप में एक नाबालिग को पकड़ा गया है।
सोमवार को जारी एक आधिकारिक बयान में कहा गया कि तिरुन्नावाया के वैरमकोड़े के रहने वाले 17 वर्षीय नाबालिग को उसके माता-पिता के साथ जिला साइबर अपराध पुलिस कार्यालय में बुलाया गया। हालांकि, बाद में उसे छोड़ दिया गया।
इसमें कहा गया कि जिलाधिकारी ने भारी बारिश के कारण तीन दिसंबर को मलप्पुरम में व्यावसायिक कॉलेजों को छोड़कर सभी शैक्षणिक संस्थानों में अवकाश की घोषणा की थी। हालांकि, वास्तविक घोषणा से ठीक पहले आधिकारिक अधिसूचना की नकल करते हुए एक फर्जी संदेश जारी किया गया था।
बयान में बताया गया कि साइबर पुलिस ने सोशल मीडिया मंच पर गहन जांच की, जिसके बाद आरोपी की पहचान की गई।
भाषा प्रीति संतोष
संतोष
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)