PM Modi Live News & Updates 25th April 2024
PM Modi Live News & Updates 25th April 2024: बिहार: पटना में कोतवाली थाना क्षेत्र के गोलंबर के पास एक होटल में भीषण आग लग गई. दमकल की गाड़ियां मौके पर मौजूद. अग्निशमन और बचाव कार्य जारी है। अब तक 12 लोगों को बचाया गया और पीएमसीएच भेजा गया. पटना के एसएसपी राजीव मिश्रा ने बताया कि पटना के कोतवाली थाना क्षेत्र के गोलंबर के पास एक होटल में आग लगने से अब तक 3 लोगों की मौत हो गई है और 7 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं.
#UPDATE | Bihar: So far 3 people have died and 7 have been seriously injured in the fire that broke out in a hotel near Golambar in Kotwali police station area, in Patna, said Patna SSP Rajiv Mishra https://t.co/yT6pLszXO2
— ANI (@ANI) April 25, 2024
मुरैना। पीएम मोदी आज मध्यप्रदेश के मुरैना जिले पहुंचे जहां वे saf ग्राउंड में चुनावी सभा को संबोधित किया। पीएम नरेंद्र मोदी की विजय संकल्प रैली सभा में आएं। इस दौरान ग्वालियर चंबल संभाग की 4 लोकसभा के बीजेपी प्रत्याशी मौजूद रहे। साथ ही प्रदेशाध्यक्ष वीडी शर्मा, उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया समेत प्रत्याशी भारत सिंह कुशवाह, शिवमंगल सिंह तोमर, संध्या राय मौजूद थे।
भोपाल: पीएम मोदी आज फिर एमपी दौरे पर हैं। बता दें कि पीएम मुरैना में पार्टी प्रत्याशी के पक्ष में चुनाव प्रचार करेंगे। (PM Modi Live News & Updates 25th April 2024) सुबह 11 बजे मुरैना के पुलिस परेड ग्राउंड पहुंकर जनसभा को संबोधित करेंगे। पीएम की यात्रा को लेकर ग्वालियर से मुरैना तक सुरक्षा को कसा जाएगा। इसके इंतजाम शुरू हो गए हैं।
बता दें कि प्रधानमंत्री के साथ 25 अप्रैल को मुख्यमंत्री डा. मोहन यादव, प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा के अलावा कई और दिग्गज नेता शामिल होंगे। (PM Modi Live News & Updates 25th April 2024) मुरैना-श्योपुर लोकसभा सीट पर भाजपा और कांग्रेस के साथ बसपा भी त्रिकोणीय मुकाबले में है। यहां सात मई हो मतदान होना है।