पटना: कहते हैं न ‘पूत सपूत तो क्यों धन संचय और पूत कपूत तो क्यों धन संचय’! ये तो बात कथनों की है, लेकिन बिहार के एक शख्स ने इस कहावत को सच साबित कर दिया है। जी हां इस शख्स ने अपनी आधी संपत्ति दो हाथियों के नाम कर दी है। इन्हें लोग ‘हाथी काका’ के नाम से भी जानते हैं। इस नाम के पीछे की कहानी भी काफी दिलचस्प है।
मिली जनकारी के अनुसार पटना से सटे दानापुर के जानीपुर इलाके में रहने वाले अख्तर इमाम ने अपनी 5 करोड़ रुपए की सपत्ति दो हाथियों के नाम कर दी है। रातोंरात करोड़पति बने इन हाथियों में से एक का हीरा तो दूसरे का नाम रानी है। उन्होंने अपनी जायदाद की रजिस्ट्री दो हिस्सों में की है। एक हिस्सा उनकी पत्नी का तो दूसरा हाथियों का है। हैरान करने वाली बात ये है कि अख्तर अकेले रहते हैं और अपने बेटे को 9 महीने पहले ही जायदाद से बेदखल कर दिया था। अख्तर खुद को अकेला या बेसहारा महसूस नहीं करते हैं। इसकी वजह है बेटे से ज्यादा हाथियों पर यकीन। यही कारण है कि लोग उन्हें ‘हाथी काका’ कहकर बुलाते हैं।
Read More: बीयर के शौकीनों के लिए खुशखबरी! यहां एक अप्रैल से कम हो जाएंगे चिल्ड बीयर के दाम
अख्तर ने बताया कि मेरा बैंक बैलेंस और जमीन भी हाथियों के नाम पर है और अगर इन्हें कुछ हो जाता है तो ये सारे पैसे ऐरावत संस्था को चले जाएंगे। उनका कहना है कि मेरा जीवन हाथियों के लिए ही समर्पित है। हाथी भी उनके लिए किसी साथी से कम नहीं है।
हाथी दादा ने आगे बताया कि कुछ महीने पहले ही बेटे मिराज उर्फ पिंटू ने अपनी गर्लफ्रेंड के साथ सांठगांठ कर मुझे रेप केस में फंसा दिया था। इस मामले में मुझे जेल जाना पड़ा था, लेकिन कुछ समय बाद मुझे निर्दोष करार दिया गया। बेटे ने मेरे हाथियों तक को मारने की कोशिश की लेकिन पकड़ा गया। इसके बाद मैंने अपने नालायक बेटे को जायदाद से बेदखल कर दिया।
Read More: ममता बनर्जी को जो चोटें आई हैं, उनका कारण हमला नहीं , निर्वाचन आयोग ने किया खुलासा
A man in Bihar has willed half his property to two elephants after one of them foiled an attempt on his life by a pistol-totting criminal.
Read @ANI Story | https://t.co/LgLhharXME pic.twitter.com/vyXQgC1szE
— ANI Digital (@ani_digital) June 10, 2020