गुजरात के एक मंदिर से 78 लाख रुपये के सोने के हार चुराने के आरोप में एक व्यक्ति गिरफ्तार |

गुजरात के एक मंदिर से 78 लाख रुपये के सोने के हार चुराने के आरोप में एक व्यक्ति गिरफ्तार

गुजरात के एक मंदिर से 78 लाख रुपये के सोने के हार चुराने के आरोप में एक व्यक्ति गिरफ्तार

:   Modified Date:  November 6, 2024 / 09:21 PM IST, Published Date : November 6, 2024/9:21 pm IST

गोधरा, छह नवंबर (भाषा) गुजरात के पंचमहल जिले में पावागढ़ पहाड़ियों पर स्थित देवी महाकाली के एक प्राचीन मंदिर से 78 लाख रुपये मूल्य के सोने के हार चोरी करने के आरोप में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी।

पुलिस ने बताया कि एक मंदिर के गर्भगृह से 28 अक्टूबर को 78 लाख रुपये मूल्य के छह सोने के हार और दो सोने की परत चढ़ीं वस्तुएं चुराने के आरोप में विदुरभाई वसावा को एक सप्ताह से अधिक समय पहले सूरत से गिरफ्तार किया गया था।

पुलिस अधीक्षक (एसपी) हिमांशु सोलंकी ने बताया कि स्थानीय अपराध शाखा (एलसीबी) के अधिकारियों ने लोगों से मिली जानकारी और तकनीकी निगरानी का उपयोग करके चोरी के इस मामले को सुलझाया। अधिकारियों ने मंदिर के अंदर और आसपास के लगभग 150 सीसीटीवी कैमरे की जांच की थी।

एलसीबी को सीसीटीवी फुटेज की जांच से पता चला कि एक दिन पहले व्यक्ति को संदिग्ध रूप से मोटरसाइकिल पर मंदिर के पास घूमते हुए देखा गया था। पुलिस ने उसकी पहचान सूरत के उमरपाड़ा निवासी विदुरभाई वसावा के रूप में की।

सोलंकी ने बताया कि पंचमहल की एक टीम घटनास्थल से 200 किलोमीटर दूर स्थित वसावा के घर पहुंची और उसे पकड़ लिया। पूछताछ करने पर उसने चोरी का अपराध कुबूल किया।

एसपी ने बताया कि आरोपी के पास से मंदिर से चुराए गए सोने के आभूषण और अन्य सामान बरामद किया गया है।

भाषा प्रीति पवनेश

पवनेश

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)