बहादुरगढ़, हरियाणा। बहादुरगढ़ में भीषण सड़क हादसे में 8 लोगों की मौत हो गई, जबकि एक बच्चा घायल है। मृतकों में एक बच्चा और तीन महिलाएं शामिल हैं।
पढ़ें- फिर बढ़ रहे कोरोना के मरीज, CRPF के 3 जवान मिले कोरोना पॉजिटिव, तीनों को किया गया क्वारंटाइन
बहादुरगढ़ के बादली और फरुखनगर के बीच केएमपी एक्सप्रेसवे हाईवे पर यह हादसा हुआ है। अर्टिगा गाड़ी में सवार लोग गुड़गांव की तरफ जा रहे थे। इसी दौरान तेज रफ्तार ट्रक ने गाड़ी में पीछे से टक्कर मार दी, इससे आठ लोगों की मौके पर ही मौत हो गई।
पढ़ें- ढिंचैक पूजा का नया गाना.. ‘दिलों का स्कूटर 2.0’ से यूजर्स हुए टॉर्चर, बोले- कान से निकल रहा खून
हादसे में मारे गए लोग यूपी के फिरोजाबाद के रहने वाले थे। फिरोजाबाद के नगला अनूप गांव के लोग गोगा मेड़ी से वापस जा रहे घर जा रहे थे. बताया जा रहा है कि सभी मृतक एक ही परीवार से हैं।
पढ़ें- आदमखोर तेंदुआ वन विभाग के पिंजरे में कैद, 3 मासूमों को बना चुका था शिकार
किराये की अर्टिगा गाड़ी में कुल ग्यारह लोग सवार थे. घटना के दौरान गाड़ी रुकी हुई थी और कुछ लोग टॉयलेट के लिए उतरे थे। फिलहाल, गाड़ी का ड्राइवर, एक महिला और एक बच्ची की जान बच पाई है और बाकी आठ लोगों की मौत हो गई है।
पढ़ें- 7 से 13 हजार बढ़ेंगे बीएसपी कर्मियों के वेतन, वेज रिवीजन पर सबसे बड़ा फैसला
हादसे के बाद आरोपी ट्रक चालक मौके से फरार हो गया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है। मृतकों की अभी पहचान नहीं हो सकी है और पुलिस ने शवों की पहचान और पोस्टमार्टम के लिए बहादुरगढ़ के सामान्य अस्पताल भिजवाया है।
वोट बैंक की राजनीति से दूर हैं, लोगों की प्रगति…
57 mins ago