Udaipur Road Accident: रफ्तार का कहर… तेज रफ्तार ट्रेलर ने टेंपो को मारी टक्कर, हादसे में 6 लोगों की दर्दनाक मौत

Udaipur Road Accident: रफ्तार का कहर... तेज रफ्तार ट्रेलर ने टेंपो को मारी टक्कर, हादसे में 6 लोगों की दर्दनाक मौत

  •  
  • Publish Date - January 3, 2025 / 04:33 PM IST,
    Updated On - January 3, 2025 / 04:33 PM IST

उदयपुर। Udaipur Road Accident:  राजस्थान के उदयपु से एक दिल दहला देनी वाली घटना सामने आई है जहां एक भीषण सड़क हादसे में 6 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। तो वहीं कई लोगों घायल हो गए। बताया गया कि, ब्रेक फेल होने के कारण ट्रेलर ने टैंपो को टक्कर मार दी। मौके से ड्राइवर भाग छूटा। मिली जानकारी के अनुसार घटना आज यानी 3 जनवरी की बताई जा रही है। नेशनल हाईवे एनएच-27 पर गोगुंदा-पिंडवाड़ा के पास शुक्रवार दोपहर करीब साढ़े 12 बजे यह हादसा हुआ है।

Read More: Husband Case Latest: ‘मेरी पत्नी से परेशान हो चुका हूं…नहीं जानता कि क्या कर लूंगा’ पीड़ित पति ने बेटी के साथ बनाया वीडियो, कहा- पुलिस भी नहीं कर रही मदद

वहीं इस हादसे पर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने दुख जताया है। उन्होंने एक्स पोस्ट में लिखा, “उदयपुर में गोगुंदा-पिंडवाड़ा हाइवे पर हुए भीषण सड़क हादसे में हुई जनहानि का समाचार अत्यंत दुःखद है। संबंधित अधिकारियों को घायलों के समुचित उपचार सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं। प्रभु श्रीराम से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्माओं को शांति व घायलों को शीघ्रातिशीघ्र स्वास्थ्य लाभ प्रदान करें।”

Read More: Madhugiri DYSP Video: ऑफिस में युवती के साथ रासलीला रचाते डीएसपी साहब का वीडियो वायरल, बंद कमरे में ले जाकर किया ऐसा काम

Udaipur Road Accident:  दरअसल, उदयपुर के गोगुंदा-पिंडवाड़ा हाईवे पर तेज रफ्तार ट्रेलर और टेंपो की बीच जोरदार टक्कर हो गई। हादसा इतना भीषण था कि ऑटो के परखच्चे उड़ गए और उसमें सवार छह लोगों की मौत हो गई तो 9 लोग घायल हो गए। हालांकि, इस घटना के बाद ट्रेलर चालक ट्रेलर को मौके पर छोड़कर फरार हो गया। मामले की जानकारी मिलने के बाद घटनास्थल पर पहुंची बेकरिया थाना पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा साथ ही घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया।

 

 


 

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp