ग्रेटर नोएडा में अस्पताल के बाहर बिजली के ट्रांसफार्मर में आग लगने से अफरा-तफरी का माहौल |

ग्रेटर नोएडा में अस्पताल के बाहर बिजली के ट्रांसफार्मर में आग लगने से अफरा-तफरी का माहौल

ग्रेटर नोएडा में अस्पताल के बाहर बिजली के ट्रांसफार्मर में आग लगने से अफरा-तफरी का माहौल

Edited By :  
Modified Date: December 26, 2024 / 01:42 PM IST
,
Published Date: December 26, 2024 1:42 pm IST

नोएडा (उत्तर प्रदेश), 26 दिसंबर (भाषा) ग्रेटर नोएडा में बृहस्पतिवार को सुबह एक निजी अस्पताल के बाहर बिजली के ट्रांसफार्मर में आग लगने से मरीजों के बीच अफरा-तफरी का माहौल पैदा हो गया। हालांकि किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। दमकल विभाग के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

अधिकारी ने बताया कि यह घटना बिसरख पुलिस थाना क्षेत्र में इटेड़ा गांव में ‘स्वास्थ्यम’ अस्पताल के बाहर की है जहां बिजली के एक ट्रांसफार्मर में अचानक आग लग गई।

मुख्य अग्निशमन अधिकारी प्रदीप कुमार चौबे ने कहा, ‘‘आग लगने की सूचना सुबह 10 बजकर 42 मिनट पर मिली जिसके बाद दमकल की एक गाड़ी को मौके पर भेजा गया।’’

उन्होंने बताया कि तत्काल ही आग पर काबू पा लिया गया।

चौबे ने बताया कि घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है, लेकिन ट्रांसफार्मर के नीचे खड़ी एक मोटरसाइकिल जलकर खाक हो गई।

भाषा सं मनीषा खारी

मनीषा

मनीषा

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)