नई दिल्लीः कृषि कानून को लेकर सरकार और किसान संगठनों के बीच आठवें दौर की बैठक खत्म हो गई है, लेकिन आज भी कोई नतीजा नहीं निकल पाया है। सरकार ने किसानों को 15 जनवरी को चर्चा के लिए फिर से बुलाया है। वहीं, बैठक में शामिल एक किसान ने सरकार को मैसेज देते हुए एक तख्ती दिखाई, जिसमें लिखा था कि या तो जीतेंगे या मरेंगे।
Read More: पंचायत सचिवों की हड़ताल जारी, आज 13वें दिन शासकीय कार्यालयों में भीख मांगकर किया प्रदर्शन
गौरतलब है कि सरकार और किसानों के बीच अब तक 6 बैठकें हो चुकी है, लेकि अभी तक सिर्फ दो मुद्दों पर सहमति बनी है। हालांकि सरकार ने सभी मुद्दों पर संशोधन के लिए हामी भर दी है, लेकिन किसान कृषि कानूनों को रद्द कराने की मांग पर अड़े हुए हैं।
वहीं, दूसरी ओर आज किसान नेताओं और सांसद जसबीर सिंह गिल ने प्रियंका गांधी वाड्रा से मुलाकात की। प्रियंका गांधी से मुलाकात के बाद जसबीर सिंह गिल ने मीडिया से बात करते हुए कहा है कि प्रियंका ने कहा कि आप धर्म की लड़ाई लड़ रहे हैं। हमें न रुकना है, न झुकना है, और हमें मजबूती से किसानों के साथ खड़े रहना है। कांग्रेस पूरी तरह किसानों के साथ है और किसानों के लिए कोई भी कुर्बानी देने से पीछे नहीं हटेगी।