संभल (उप्र), 23 जनवरी (भाषा) लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी के विरुद्ध सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के खिलाफ बयान देने के आरोप में संभल की विशेष सांसद/विधायक अदालत में एक परिवाद दायर किया गया है।
वादी के अधिवक्ता सचिन गोयल ने बृहस्पतिवार को बताया कि उनके मुवक्किल और हिंदू शक्ति दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष सिमरन गुप्ता ने विशेष न्यायाधीश (सांसद/विधायक न्यायालय) आदित्य सिंह की अदालत में एक परिवाद दायर किया है।
उनके मुताबिक, परिवाद में आरोप लगाया गया है कि कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने पिछली 15 जनवरी को दिल्ली में नये कांग्रेस मुख्यालय के उद्घाटन के दौरान कहा था कि उनकी लड़ाई न सिर्फ भाजपा और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ से है, बल्कि ‘इंडियन स्टेट’ (भारतीय व्यवस्था) के साथ भी है।
गोयल के मुताबिक, उनका यह बयान देश की एकता और अखंडता के लिए खतरा है।
शिकायतकर्ता सिमरन गुप्ता ने कहा, ”राहुल गांधी की टिप्पणी देश के लोगों का मजाक उड़ाती है और भारत की एकता और अखंडता के लिए खतरा पैदा करती है। मैंने इस मुद्दे पर 18 जनवरी को संभल के जिलाधिकारी और उत्तर प्रदेश के पुलिस महानिदेशक को एक पत्र भेजा था, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। इसलिए, मैंने आज उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज करने के लिए अदालत में आवेदन दायर किया है।”
वकील ने दावा किया कि अदालत ने मामले को आगे की कार्यवाही के लिए स्वीकार कर लिया है। हालांकि अगली तारीख अभी जारी नहीं की गई है।
भाषा सं. सलीम नोमान
नोमान
Follow us on your favorite platform:
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)