चूरू जिले में दलित युवक से मारपीट और जबरदस्ती पेशाब पिलाने मामला सामने आया

दलित युवक से मारपीट फिर जबरदस्ती पिलाई पेशाब.. 2 गिरफ्तार

चूरू जिले में दलित युवक से मारपीट और जबरदस्ती पेशाब पिलाने मामला सामने आया

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:44 PM IST
,
Published Date: January 30, 2022 1:00 pm IST

जयपुर, 30 जनवरी (भाषा) राजस्थान के चूरू जिले में पुरानी रंजिश के कारण 25 वर्षीय दलित युवक का अपहरण कर उसके साथ मारपीट करने और उसे जबरदस्ती पेशाब पिलाने का मामला सामने आया है। पुलिस ने यह जानकारी देते हुए बताया कि इस संबंध में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है।

पढ़ें- भ्रष्टाचार दीमक की तरह देश को खोखला करता है, सभी को मिलकर इसे खत्म करना है, जानिए ‘मन की बात’ में पीएम ने और क्या बातें कही

रतनगढ़ थाना क्षेत्र के रूखसर गांव निवासी पीड़ित राकेश मेघवाल ने 27 जनवरी को आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कराया था। पुलिस ने पीड़ित की शिकायत के आधार पर आरोपियों के खिलाफ भारतीय दंड संहता की संबंधित धाराओं और अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति (अत्याचार निवारण) अधिनियम की धाराओं के तहत मामला दर्ज किया।

पढ़ें- अंडर-19 विश्व कप मैच के दौरान भूकंप के झटके.. ऐसी थी खिलाड़ियों की प्रतिक्रिया.. 5.2 आंकी गई तीव्रता

पुलिस ने बताया कि पीड़ित ने आरोप लगाया कि उमेश जाट ने जाट समुदाय के सात अन्य लोगों राजेश, राकेश, ताराचंद, बीरबल, अक्षय, बिदादीचंद और दिनेश के साथ 26 जनवरी की रात 11 बजे उसे घर से अगवा कर लिया और उसे एक वाहन में नजदीक के खेत में जान से मारने की मंशा से ले जाया गया।

पढ़ें- स्मृति मंधाना दूसरी बार बनीं साल की सर्वश्रेष्ठ महिला क्रिकेटर, ऐसा करने वाली बनीं पहली भारतीय खिलाड़ी

पीड़ित ने आरोप लगाया कि राकेश और राजेश ने उसे शराब पीने के लिए मजबूर किया और सभी आरोपियों ने खाली शराब की बोतल में पेशाब कर उसे जबरन पिलाया और फिर गांव छोड़ने से पहले उसे उसकी पिटाई की। प्राथमिकी में मेघवाल ने आरोप लगाया कि आरोपियों ने उसे जातिवादी गालियां दी और दलितों के लिये अपमानजनक शब्द का इस्तेमाल करते हुए उसे अपमानित करते हुए कहा कि उन्हें (दलितों को) जाट समुदाय के साथ टकराव की हिम्मत करने के लिये सबक सिखाया है। आरोपियों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 143, 365 और 382 सहित एससी/एसटी की संबंधित धाराओं में मामला दर्ज किया गया। पुलिस ने बताया कि पीड़ित मेघवाल की पीठ पर चोट के निशान है जो इस बात की पुष्टि करता है कि उसे पीटा गया था।

पढ़ें- ‘एक हिंदुत्ववादी ने मारी थी गांधी जी को गोली’ महात्मा गांधी की 74वीं पुण्यतिथि पर राहुल गांधी ने किया ट्वीट

जांच अधिकारी और रतनगढ़ के सर्किल अधिकारी हिमांशु शर्मा ने कहा, ‘‘इस बात की पुष्टि हो गई है कि पीड़ित को पीटा गया था और इस संबंध में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है।’’ उन्होंने बताया कि पीड़ित को पेशाब पीने के लिये मजबूर करने के आरोप की पुष्टि अभी तक नहीं हुई है। दो आरोपियों उमेश और बीरबल को शनिवार शाम को गिरफ्तार कर लिया गया और वाहन को जब्त कर लिया गया है। उन्होंने बताया कि सभी लोग एक ही गांव के है। मेघवाल एक खेत मजदूर है और कुछ आरोपी छात्र हैं। उन्होंने बताया कि पीड़ित ने आरोप लगाया है कि पिछले साल होली पर वह एक वाद्ययंत्र बजा रहा था तो आरोपियों ने उस पर कथित टिप्पणियां की थी, जिस पर विवाद हो गया था।

पढ़ें- राज्य में स्कूल खोलने की तैयारी! सीएम शिवराज बोले- विशेषज्ञों से विचार विमर्श कर लिया जाएगा फैसला

 

 
Flowers