Blast at Lal Chowk in Srinagar : श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर की राजधानी श्रीनगर से बड़ी खबर सामने आ रही है। जहां श्रीनगर के लाल चौक पर ग्रेनेड ब्लास्ट हुआ है। इस धमाके में 10 लोग घायल हो गए हैं। धमाके के बाद लाल चौक के पास हड़कंप मच गया क्योंकि लाल चौक वाला इलाका काफी भीड़भाड़ वाला इलाका है। यहां रविवार को संडे मार्केट लगता है। पुलिस जांच में जुट गई है कि यह किस तरह का हमला था।
#WATCH | Jammu and Kashmir: Militants hurled grenade at TRC, Sunday market in Srinagar. More details awaited. pic.twitter.com/97EGapejDT
— ANI (@ANI) November 3, 2024
विस्फोट के बाद जम्मू कश्मीर पुलिस के आईजी का बयान सामने आया है। उन्होंने इस ब्लास्ट की जानकारी देते हुए बताया कि यह एक मिस्टीरियस ब्लास्ट था। पुलिस घटनास्थन पर पहुंच चुकी है और मामले की जांच कर रही है। आतंकी ब्लास्ट की भी आशंका जताई जा रही है। कल यानी शनिवार को श्रीनगर के खानयार में कल यानी शनिवार को सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ हुई थी। इस मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने लश्कर के कमांडर उस्मान क को मार गिराया था।
सुरक्षा एजेंसियों के अनुसार, इस हमले का मकसद इलाके में तनाव का माहौल पैदा करना और अस्थिरता फैलाना हो सकता है। पिछले कुछ समय से इस तरह की घटनाओं में बढ़ोतरी देखी गई है, जिससे यह स्पष्ट होता है कि शांति को बाधित करने के प्रयास किए जा रहे हैं। स्थानीय लोगों में इस हमले के बाद दहशत का माहौल है।