देश में बीते 24 घंटे में कोरोना के 9,971 नए पॉजिटिव केस मिले, 287 की थमीं सांसें | 9,971 new positive cases of Corona were found in the last 24 hours in the country, 287 stopped breathing

देश में बीते 24 घंटे में कोरोना के 9,971 नए पॉजिटिव केस मिले, 287 की थमीं सांसें

देश में बीते 24 घंटे में कोरोना के 9,971 नए पॉजिटिव केस मिले, 287 की थमीं सांसें

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 07:45 PM IST
,
Published Date: June 7, 2020 5:01 am IST

नई दिल्ली। देश में कोरोना वायरस बेकाबू होते जा रहे हैं। इसकी रफ्तार की बात करें बीते 24 घंटे में भारत में कोरोना वायरस के 9,971 मामले सामने आए और 287 मौतें हुईं।

पढ़ें- कोरोना के मामले में भारत ने स्पेन को भी पीछे छोड़ा, दुनिया में 5वां सबसे ज्या.

ये भारत में कोरोना वायरस के मामलों में एक दिन में हुई सबसे बड़ी बढ़त है।

पढ़ें- बिलासपुर में केरल जैसी घटना, गर्भवती गाय को खिलाया विस्फोटक, मालिक ..

देश में अब कोरोना पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 2,46,628 है,इसमें 1,20,406 सक्रिय मामले, 1,19,293 ठीक/डिस्चार्ज/ विस्थापित हो चुके मामले और 6,929 मौतें शामिल हैं।

पढ़ें- दिल्ली मेट्रो के 20 स्टाफ कोविड-19 से संक्रमित, किसी में भी कोरोना .

केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय ने इसकी पुष्टि की है। अब तक कुल 46,66,386 सैंपल टेस्ट हुए हैं, जिनमें से ​1,42,069 सैंपल का टेस्ट पिछले 24 घंटों में हुआ है: ICMR(भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद)

 

 

 
Flowers