नई दिल्ली। देश में कोरोना का ब्रेक फेल हो चुका है। लगातार कोरोना के मामले बढ़ते जा रहे हैं। भारत में पिछले 24 घंटों में 97,894 नए COVID19 मामले सामने आए और 1,132 मौतें हुई हैं।
देश में कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या बढ़कर 51,18,254 हो गई है जिसमें 10,09,976 सक्रिय मामले, 40,25,080 ठीक / डिस्चार्ज / माइग्रेट और 83,198 मौतें शामिल हैं। स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय ने इसकी पुष्टि की है।
पढ़ें- अभिनेता सोनू सूद ने नागरिकों को दिया ये मंत्र, कहा-…
भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) के मुताबिक (16 सितंबर) तक कोरोना वायरस के लिए कुल 6,05,65,728 सैंपल टेस्ट किए गए, जिनमें से 11,36,613 सैंपल बुधवार को टेस्ट किए गए हैं।