9,419 new covid-19 cases in India, 94,742 patients under treatment

भारत में कोरोना के 9,419 नए मामले, एक्टिव मरीजों की संख्या 94,742 हुई

9,419 new covid-19 cases in India, 94,742 patients under treatment भारत में कोविड-19 के 9,419 नए मामले, उपचाराधीन मरीजों की संख्या 94,742 हुई

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:21 PM IST
,
Published Date: December 9, 2021 10:36 am IST

नई दिल्ली, नौ दिसंबर (भाषा) देश में पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के 9,419 नए मामले सामने आए हैं, जिसके बाद कुल संक्रमितों की संख्या 3,46,66,241 हो गई। वहीं, उपचाराधीन मरीजों की संख्या बढ़कर 94,742 हो गई है।

*IBC24 के WhatsApp  ग्रुप से जुड़ने 🤝🏻 के लिए Click करें*

पढ़ें- हेलीकॉप्टर हादसे से ठीक पहले का वीडियो आया सामने, ब्लैक बॉक्स भी मिला.. खुलेगा हादसे का राज

केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से बुधवार सुबह आठ बजे जारी किए गए अद्यतन आंकड़ों के अनुसार, 159 और मरीजों की मौत के बाद मृतकों की संख्या बढ़कर 4,74,111 हो गई। पिछले लगातार 13 दिन से संक्रमण के दैनिक मामले 10,000 से कम आ रहे हैं और पिछले 165 दिन से 50,000 से कम हैं।

पढ़ें- एयर चीफ मार्शल VR चौधरी ने हेलीकॉप्टर हादसे वाली जगह का किया मुआयना

स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि उपचाराधीन मरीजों की संख्या बढ़कर 94,742 हो गई, जो कि कुल मामलों का 0.27 फीसदी है। यह दर मार्च 2020 के बाद से सबसे कम है। वहीं, राष्ट्रीय स्तर पर स्वस्थ होने की दर 98.36 फीसदी है और यह मार्च, 2020 के बाद से सबसे ज्यादा है।

पढ़ें- उर्वशी रौतेला को गलत जगह कर दिया टच.. एक्ट्रेस का चढ़ गया था पारा.. वीडियो वायरल

पिछले 24 घंटे में उपचार करा रहे मरीजों की संख्या में 1,009 की वृद्धि हुई है। आंकड़ों के अनुसार, दैनिक संक्रमण दर 0.73 प्रतिशत दर्ज की गयी, जो पिछले 66 दिन से दो प्रतिशत से कम है। साप्ताहिक संक्रमण दर 0.74 प्रतिशत दर्ज की गयी, जो पिछले 25 दिन से एक प्रतिशत से कम है।

पढ़ें- CDS बिपिन रावत ने पूरा जीवन देश को समर्पित किया, उनका निधन अपूरणीय क्षति- कमलनाथ

देश में अभी तक कुल 3,40,97,388 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं और कोविड-19 से मृत्यु दर 1.37 प्रतिशत है। राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत अभी तक कोविड-19 रोधी टीकों की 130.39 करोड़ से अधिक खुराक दी जा चुकी है।