महाराष्ट्र। देशभर में सबसे ज्यादा कोरोना संक्रमण के मामले महाराष्ट में हैं। ऐसे में जहां लोग यहां लगातार संक्रमण से प्रभावित हो रहे हैं हैं। वहीं सांगली ज़िले में एक 94 वर्षीय महिला ने कोरोना वायरस को मात दी।
पढ़ें- घरेलू उड़ानों के लिए एयर इंडिया ने शुरू की बुकिंग, लेकिन ये यात्री नहीं कर सक…
मिरज कोविड-19 अस्पताल के डॉक्टरों और नर्सेज़ ने तालियां बजाकर 94 वर्षीय बुजुर्ग महिला को विदा किया।
महाराष्ट्र: सांगली ज़िले में एक 94 वर्षीय महिला ने कोरोना वायरस को मात दी। मिरज कोविड-19 अस्पताल के डॉक्टरों और नर्सेज़ ने तालियां बजाकर 94 वर्षीय बुजुर्ग महिला को विदा किया।(14-05-2020) #COVID19 pic.twitter.com/Og6ybk7lNI
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 15, 2020
गौरतलब है महाराष्ट्र में कोरोना ने सहसे ज्यादा कहर ढाया है। कोरोना मरीजों की संख्या करीब 26 हजार पहुंच गई है।
पढ़ें- रोडवेज बस ने पैदल घर लौट रहे मजदूरों को रौंदा, 6 की मौत 3 घायल
इसके अलावा महाराष्ट्र में कोरोना से 975 लोगों की मौत हुई है। बुधवार को एक दिन में ही 1495 मरीज मिले। बीते 24 घंटों में राज्य में 54 लोगों की कोरोना से मौत हुई है।
पढ़ें- वित्त मंत्री का ऐलान, शहरी गरीबों के लिए सरकार लाएगी रेंटल हाउसिंग …
हालांकि राहत की बात है कि राज्य में करीब 22 फीसदी कोरोना मरीज पूरी तरह ठीक होकर अपने घर जा चुके हैं। बुधवार तक इस बीमारी से पूरी तरह ठीक होने वाले मरीजों की संख्या 5,547 हो चुकी है।
गोवा 2024 : सीईओ मां के हाथों बच्चे की हत्या,…
55 mins ago