भारतीय वायुसेना का 92 वां स्थापना दिवस: लद्दाख से अरुणाचल तक 7000 किमी लंबी रैली निकाली जाएगी |

भारतीय वायुसेना का 92 वां स्थापना दिवस: लद्दाख से अरुणाचल तक 7000 किमी लंबी रैली निकाली जाएगी

भारतीय वायुसेना का 92 वां स्थापना दिवस: लद्दाख से अरुणाचल तक 7000 किमी लंबी रैली निकाली जाएगी

:   Modified Date:  September 28, 2024 / 10:07 PM IST, Published Date : September 28, 2024/10:07 pm IST

नयी दिल्ली, 28 सितंबर (भाषा) भारतीय वायुसेना की स्थापना की 92 वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य में आठ अक्टूबर को लद्दाख के थोईस (दुनिया में सर्वाधिक ऊंचाई पर स्थित वायुसेना के हवाई अड्डों में से एक) से अरुणाचल के तवांग तक 7000 किमी लंबी रैली निकाली जाएगी। रक्षा मंत्रालय ने शनिवार को यह जानकारी दी।

मंत्रालय ने बताया कि इसका समापन 29 अक्टूबर को होगा। थोईस समुद्र तल से 3,068 मीटर की ऊंचाई पर स्थित है।

थोईस से ‘वायु वीर विजेता’ रैली को औपचारिक रूप से हरी झंडी दिखाने से पहले रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह एक अक्टूबर को यहां स्थित राष्ट्रीय युद्ध स्मारक से रैली को गर्मजोशी के साथ थोईस के लिए विदा करेंगे। भारतीय वायु सेना की स्थापना आठ अक्टूबर, 1932 को हुई थी।

मंत्रालय ने एक बयान में कहा, ‘‘उत्तराखंड युद्ध स्मारक के दिग्गजों के समन्वय में वायुसेना द्वारा आयोजित रैली का उद्देश्य भारतीय वायुसेना के गौरवशाली इतिहास, विभिन्न युद्धों और बचाव अभियानों में वायुसैनिकों के पराक्रम के प्रति लोगों में जागरूकता बढ़ाना और युवाओं को मातृभूमि की सेवा के लिए आकर्षित करना है।’’

भाषा संतोष रंजन

रंजन

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)