Puri Rath Yatra: पुरी के रथ यात्रा में बड़ा हादसा, भगवान बलभद्र की मूर्ति फिसलने से 9 लोग घायल, CM मोहन चरण माझी ने जताया दुख |9 people injured in Puri Rath Yatra

Puri Rath Yatra: पुरी के रथ यात्रा में बड़ा हादसा, भगवान बलभद्र की मूर्ति फिसलने से 9 लोग घायल, CM मोहन चरण माझी ने जताया दुख

9 people injured in Puri Rath Yatra: पुरी के रथ यात्रा में बड़ा हादसा, भगवान बलभद्र की मूर्ति फिसलने से 9 लोग घायल, CM मोहन चरण माझी ने जताया दुख

Edited By :  
Modified Date: July 10, 2024 / 09:45 AM IST
,
Published Date: July 10, 2024 9:45 am IST

9 people injured in Puri Rath Yatra: भुवनेश्वर। पुरी जगन्नाथ मंदिर के कम से कम 9 सेवक मंगलवार को उस समय घायल हो गए जब भगवान बलभद्र की मूर्ति उन पर गिर गई। घटना के समय रथयात्रा उत्सव के तहत मूर्ति को रथ से उतारकर मंदिर ले जाया जा रहा था। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी पुरी के जिलाधिकारी सिद्धार्थ शंकर स्वैन ने बताया कि नौ लोगों में से पांच को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जबकि चार अन्य को मामूली चोटें आई हैं।

Read more: Assembly by-Election-2024: ‘जनता न डरती है, न झूकती है, जब नतीजे आएंगे तब उन्हें जवाब मिल जाएगा’, बीजेपी उम्मीदवार का बड़ा बयान… 

9 people injured in Puri Rath Yatra: यह दुर्घटना रात करीब नौ बजे हुई, जब रथ से भगवान बलभद्र की लकड़ी की भारी मूर्ति को गुंडिचा मंदिर ले जाने के लिए उतारा जा रहा था।ऐसा प्रतीत होता है कि मूर्ति को ले जाने वाले लोग उस पर नियंत्रण खो बैठे और चोटिल हो गए।एक घायल सेवक ने बताया कि मूर्ति से बंधी रस्सी जैसी सामग्री में कुछ समस्या होने के कारण यह दुर्घटना हुई। अस्पताल में भर्ती दो लोगों को बाद में छुट्टी दे दी गई और वे अनुष्ठान में शामिल हो गए। मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी ने घटना पर चिंता व्यक्त की और कानून मंत्री पृथ्वीराज हरिचंदन को तुरंत पुरी जाने और उचित कदम उठाने का निर्देश दिया।

 

 

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

 
Flowers