नई दिल्ली: देश की राजधानी नई दिल्ली के किराड़ी इलाके में एक बार फिर भीषण आगजनी की खबरें सामने आई है। इस हादसे में 9 लोगों की मौत होने की जानकारी मिल रही है और 4 लोग गंभीर रूप से झुलस गए हैं। घटना की जानकारी मिलने से मौके पर पहुंची दमकल और बचाव दल के जवानों ने गोदाम के अंदर फंसे लोगों को बाहर निकाला और आग पर काबू पाया।
Read More: झारखंड की 81 सीटों पर मतगणना आज, एग्जिट पोल ने बढ़ाई सीएम रघुबर दास की चिंता
हादसे से झुलसे लागें को उपचार के लिए नजदीकी अस्पताल ले जाया गया है, जहां उनकी हालत गंभीर बताई जा रही है। फिलहाल उनका उपचार जारी है। वहीं, सूचना मिलने से मौके पर पहुंची पुलिस मतकों के शव का मर्ग कायम कर पीएम के लिए भेज दिया है। फिलहाल इस बात की जानकारी नहीं मिली है कि आग किस वहज से लगी है, लेकिन लोगों ने आशंका जताई है कि शार्ट सर्किट की वजह से यह घटना हुई है।
Read More: 5 बजे तक मतदान, दुर्ग में 63 %..गरियाबंद में 85 फीसदी मतदान
Delhi: Three people have died and 10 have been injured after a fire broke out in a cloth godown in Kirari at around 12:30 am, today. The fire has been doused and the injured have been admitted to hospital. pic.twitter.com/VDDQW0STAk
— ANI (@ANI) December 22, 2019
Read More: बीजेपी को कार्यकारी अध्यक्ष की रैली पड़ी महंगी, नगर निगम ने थमाया 13 लाख 46 हजार का नोटिस
गौरतलब है कि 8 दिसंबर को दिल्ली में अनाज मंडी के रिहायशी इलाके में चल रही फैक्ट्री में आग लग गई थी। इस घटना में इमारत के अंदर सो रहे 59 में से 43 लोगों की मौत हो गई थी। मृतकों में से 25 बिहार के थे। प्राथमिक जांच में सामने आया है कि फैक्ट्री मालिक के पास फायर डिपार्टमेंट की एनओसी नहीं थी।
#UPDATE Delhi Fire Department: 9 people died in the fire which broke out in a cloth godown in Kirari late last night. https://t.co/PXShLLo593
— ANI (@ANI) December 23, 2019