पटना : Bihar Road Accident : बिहार के कैमूर जिले में रविवार को एक भीषण सड़क हादसा हो गया। इस हादसे में 9 लोगों की मौत हो गई। हादसे की जानकारी देते हुए एक अधिकारी ने बताया कि मोहनिया थाना क्षेत्र में एनएच- 2 पर देवकली गांव के पास सड़क हादसे में नौ लोगों की मौत हो गई।
मिली जानकारी के अनुसार, एक अनियंत्रित स्कॉर्पियो ने सामने से आ रही एक बाइक को ठोकर मार दी। इस हादसे के बाद स्कॉर्पियो और बाइक अनियंत्रित होकर सड़क के दूसरे लेन में चली गई। इसी दौरान दूसरे लेन में तेज रफ्तार से आ रहे एक ट्रक ने इन वाहनों को अपनी चपेट में ले लिया और लोगों को कुचल दिया। हादसे पर प्रदेश के सीएम नीतीश कुमार ने शोक जताया है।
Bihar Road Accident : मोहनिया के थाना प्रभारी अवधेश कुमार ने बताया कि इस हादसे में नौ लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस भी मौके पर पहुंचीई। हादसे के बाद इस मार्ग पर आवागमन बाधित हो गया है। थाना प्रभारी ने बताया कि अब तक मृतकों की पहचान नहीं हो पाई है।
कैमूर जिले के मोहनिया थाना क्षेत्र के एन॰एच॰ 2 स्थित देवकली के समीप भीषण सड़क दुर्घटना में लोगों की मृत्यु दुःखद। मृतकों के परिजनों के प्रति गहरी संवेदना है। घायलों के समुचित इलाज का निर्देश दिया है। घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना है।
— Nitish Kumar (@NitishKumar) February 25, 2024
Jay Shah Blessed With Baby Boy: IPL 2025 की नीलामी…
11 hours ago