9 died, 1 girl rescued alive and 5 trapped after a car washed away in river

उफनती नदी पर पुल पार करते वक्त बह गई अर्टिगा कार, 9 लोगों की मौत, 4 लोगों का शव बरामद

उफनती नदी में पुल पार करते वक्त बह गई अर्टिगा कार! 9 died, 1 girl rescued alive and about 5 trapped after a car washed away in river

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:09 PM IST
,
Published Date: July 8, 2022 8:58 am IST

नैनीताल: car washed away in river उत्तराखंड के नैनीताल जिले से दर्दनाक हादसे की खबर सामने आई है। हादसे में 9 लोगों की मौत हो गई है। बताया जा रहा है कि उफनती नदी का पुल पार करते वक्त पर्यटकों की कार बह गई, जिससे 9 लोगों की मौत हो गई। वहीं एक लड़की को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है। फिलहाल सूचना मिलने से मौके पर पहुंची रेस्क्यू टीम राहत और बचाव कार्य में जुटी हुई है।>>*IBC24 News Channel के WhatsApp  ग्रुप से जुड़ने के लिए  यहां Click करें*<<

Read More: जांच को भी चकमा दे सकता है कोरोना का नया वैरिएंट, WHO ने जारी की चेतावनी, कहा- भारत जैसे देशों में….

car washed away in river कुमाउं डीआईजी आनंद बहरन ने बताया कि घटना सुबह 5 बजे की है। पंजाब से आए पर्यटकों की अर्टिगा कार रामनगर के ढेला नदी में बह गई। हादसे में कार सवार 9 लोगों की मौत हो गई, जिनमें से 4 लोगों का शव बरमद कर लिया गया है। वहीं, एक लड़की को सुरक्षित बचा लिया गया है।

Read More: रिश्तों में आई दरार के बाद पुरुष पर नहीं लगा सकते रेप के आरोप, हाईकोर्ट ने दिया बड़ा फैसला 

उन्होंने बताया कि सभी पर्यटक पंजाब के रहने वाले बताए जा रहे हैं। अबतक 4 शव निकाल लिए गए हैं। कार में अभी भी 5 और शव फसे होने की बात बताई जा रही है, जिनको निकालने का प्रयास जारी है। जिला प्रशासन मौके पर राहत-बचाव कार्यों में जुटा हुआ है।

Read More: रफ्तार का कहर.. दो बाइक की आमने सामने हुई टक्कर, हादसे में दो युवकों की मौत