मधेपुरा, बिहार। कोरोना वैक्सीन लगवाने को लेकर एक चौकाने वाला मामला सामने आया है। एक शख्स ने दो बार नहीं बल्कि 11 बार कोरोना वैक्सीन ले चुका है। सुनने में आपको अजीब लगेगा लेकिन बिहार के मधेपुरा से ऐसा ही चौंकाने वाला मामला सामने आया है।
पढ़ें- देश में कोरोना ब्लास्ट.. बीते 24 घंटे में 58,097 संक्रमित मिले.. 534 की मौत.. 15389 रिकवरी दर्ज
खुद वैक्सीन लेने वाले शख्स ने बताया है कि उसने कब और किस तारीख को टीका लगवाया है। इतना ही नहीं, उसने 12वीं डोज की भी तैयारी कर ली थी। हालांकि टीका लग नहीं सका।
कोरोना की वैक्सीन लगवाने वाला शख्स उदाकिशुनगंज अनुमंडल के पुरैनी थाना क्षेत्र के औराय गांव का रहने वाला है। ब्रह्मदेव मंडल (84 वर्ष) ने दावा किया है कि उसने अब तक कोरोना वैक्सीन की 11 डोज ले ली है।
पढ़ें- मुंबई आने वाले सभी अंतरराष्ट्रीय यात्रियों के लिए रैपिड आरटी-पीसीआर जांच अनिवार्य
इतना ही नहीं उसका यह भी दावा है कि वैक्सीन से उसे काफी फायदा हुआ है जिस कारण वे बार-बार ले रहा है। बीते दिन वह वैक्सीन लेने के लिए चौसा पीएचसी गया था लेकिन वहां वैक्सीनेशन बंद हो गया था इसलिए 12वीं डोज नहीं ले सका।
पढ़ें- फुंडहर कोविड केयर सेंटर फिर होगा शुरू, 250 बेड की रहेगी व्यवस्था.. मंगलवार को 1059 नए संक्रमित मिले
बताया जाता है कि ब्रह्मदेव मंडल डाक विभाग में काम करते थे। रिटायर होने के बाद गांव में ही रहते हैं। कहा कि उन्होंने पहली बार 13 फरवरी को पुरैनी पीएचसी में टीका लगवाया था। 13 फरवरी से 30 दिसंबर 2021 के बीच 11 डोज ले चुके हैं।