जयपुर। राजस्थान में मंगलवार को 83 नए कोरोना संकमण के मामले सामने आए हैं। स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक राज्य में कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 1659 हो गई हैं। अब तक 25 मौतें भी हो चुकी हैं।
पढ़ें- गोरखपुर (पेंड्रा) में संक्रमित युवक के संपर्क में आने वाले 102 लोगों के सैंपल जांच के लिए भेजे गए…
राजस्थान में आज 83 नए #COVID19 मामले सामने आए हैं, जिसके बाद राज्य में कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 1659 हो गई हैं। अब तक 25 मौतें भी हो चुकी हैं: राजस्थान स्वास्थ्य विभाग pic.twitter.com/Kfwccf3CuQ
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 21, 2020
पढ़ें- मास्क नहीं लगाने वालों पर निगम सख्त, वसूला जा रहा जुर्माना.. देखिए
आपको बता दें देश में कोरोना पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 18,600 के पार हो गई है (इसमें 14759 सक्रिय मामले, 3252 ठीक / छुट्टी / विस्थापित और 590 मौतें शामिल है)।
गुर्जर नेता कर्नल बैंसला पर पुस्तक का विमोचन
51 mins ago