जयपुर, 15 फरवरी (भाषा) राजस्थान में कोरोना वायरस संक्रमण के सोमवार को 82 नये मामले आने से राज्य में संक्रमितों की अब तक कुल संख्या 3,19,005 हो गई है।
अधिकारियों ने बताया कि सोमवार को राज्य में कोविड-19 का 1365 लोगों का इलाज चल रहा था।
नये मामलों में जोधपुर में 18,जयपुर में 15, कोटा में 12, बांसवाडा-भीलवाडा में 8-8, उदयपुर में 5 नये संक्रमित शामिल है। वहीं राज्य के 33 जिलों में से 17 जिलों में संक्रमण का कोई मामला नहीं है।
उन्होंने बताया कि सोमवार को राज्य में 126 लोग कोरोना वायरस संक्रमण से ठीक हुए। राज्य में अब तक कुल 3,14,859 संक्रमित ठीक हो चुके हैं।
राज्य में संक्रमण से अब तक 2781 लोगों की मौत हो चुकी है जिनमें जयपुर में 517, जोधपुर में 305, अजमेर में 222, कोटा में 169, बीकानेर में 167, भरतपुर में 120, उदयपुर में 122, पाली में 109 और सीकर में 101 संक्रमितों की मौत हुई है।
भाषा कुंज अर्पणा
अर्पणा
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
कर्नाटक में बस की चपेट में आने से बाइक सवार…
30 mins agoअसम में अवैध खदान में फंसे खनिकों की तलाश चौथे…
33 mins ago