वरिष्ठ नागरिकों को नए साल का बड़ा गिफ्ट, FD पर 8.25 फीसदी ब्याज, धमाकेदार रिटर्न और सुरक्षा एकसाथ |

वरिष्ठ नागरिकों को नए साल का बड़ा गिफ्ट, FD पर 8.25 फीसदी ब्याज, धमाकेदार रिटर्न और सुरक्षा एकसाथ

इसका सबसे ज्यादा फायदा विशेष रूप से वरिष्ठ नागरिकों (Senior Citizens) को मिल रहा है। अब एक और बैंक ने एफडी की ब्याज दरों (FD Rates) में एक बार फिर इजाफा कर दिया है।

Edited By :   Modified Date:  January 14, 2023 / 11:35 AM IST, Published Date : January 14, 2023/11:32 am IST

8.25% interest on FD to senior citizens

नई दिल्ली। निवेश विकल्पों के साथ अक्सर यह देखा जाता है कि जहां रिटर्न अच्छा होगा वहां सुरक्षा कम होगी और जहां सुरक्षा मिलेगी वहां मुनाफा घट जाएगा। हालांकि, अब RBI के रेपो रेट बढ़ाने से कई बैंक की FD इन दोनों ही मोर्चों पर निवेशकों को संतोषजनक परिणाम दे रही हैं। इसका सबसे ज्यादा फायदा विशेष रूप से वरिष्ठ नागरिकों (Senior Citizens) को मिल रहा है। अब एक और बैंक ने एफडी की ब्याज दरों (FD Rates) में एक बार फिर इजाफा कर दिया है।

8.25% interest on FD to senior citizens

यस बैंक वरिष्ठ नागरिकों को 8.25 फीसदी तक का ब्याज ऑफर कर रहा है। बैंक ने फिक्स्ड डिपॉजिट के लिए 2 टेन्योर पेश किए हैं, ये नई अवधियां 25 और 35 महीने की हैं। यस बैंक ने कहा है कि 25 महीने वाली एफडी पर आम जनता को 7.50 फीसदी ब्याज मिलेगा। वहीं, वरिष्ठ नागरिक इस एफडी में निवेश कर 8 फीसदी का रिटर्न ले सकते हैं। 35 महीने वाली एफडी पर आम लोगों को 7.75 फीसदी और वरिष्ठ नागरिकों को 8.25 फीसदी ब्याज दिया जाएगा।

ये भी पढ़ें : Makar Sankranti 2023: मकर संक्रांति पर कर लें ये छोटा सा काम, जाग उठेंगे भाग्य, खुश हो जाएंगे ये पांच देव

अन्य स्पेशल टेन्योर एफडी रेट्स

यस बैंक इन 2 टेन्योर के अलावा भी 3 और स्पेशल टेन्योर की एफडी की पेशकश करता है। 15 महीनों की एफडी के लिए बैंक आम नागरिकों को 7.25 फीसदी और वरिष्ठ नागरिको कों 7.75 फीसदी प्रति वर्ष की दर से ब्याज दे रहा है। इसी तरह 30 महीने की एफडी पर बैंक आम लोगों को 7.50 फीसदी और वरिष्ठ नागरिकों को 8 फीसदी रिटर्न दे रहा है। बैंक 20-22 महीने की भी स्पेशल एफडी ऑफर करता है जिसमें नॉर्मल रेट 7.25 फीसदी है जबकि सीनियर सिटीजन को 7.75 फीसदी रिटर्न मिलता है।

ये भी पढ़ें : Makar Sankranti 2023: मकर संक्रांति पर कर लें ये छोटा सा काम, जाग उठेंगे भाग्य, खुश हो जाएंगे ये पांच देव

क्या हैं अन्य ब्याज दरें

यस बैंक की नॉर्मल टेन्योर वाली एफडी पर ब्याज दरें कुछ इस प्रकार हैं। 7-14 की एफडी पर 3.25 फीसदी, 15-45 दिन की एफडी पर 3.70 फीसदी, 46-90 दिन की एफडी पर 4.10 फीसदी, 91-180 दिन की एफडी पर 4.75 फीसदी और 272 से लेकर 1 साल से कम की एफडी पर 6 फीसदी ब्याज मिलता है। इसके बाद 1 साल से लेकर 120 महीने (10 साल) तक की एफडी पर बैंक 7 फीसदी तक ब्याज देता है। इस बीच कई अलग-अलग टेन्योर हैं लेकिन ब्याज दर सभी की एक समान है। बता दें कि हर टेन्योर की एफडी पर वरिष्ठ नागरिकों को अतिरिक्त 0.50 फीसदी ब्याज मिलता है।