7th Pay Commission Latest Update: नई दिल्ली। रिपोर्ट की माने तो नए साल के दौरान सरकार केंद्रीय कर्मचारियों के महंगाई भत्ता (DA), हाउस रेंट अलाउंस बढ़ा सकती है। वहीं यह भी चर्चा है कि कर्मचारियों के फिटमेंट फैक्टर बढ़ाने पर भी विचार किया जा रहा है। अगर केवल फिटमेंट फैक्टर में ही बढ़ोतरी की जाती है तो कर्मचारियों के सैलरी में बड़ी बढ़ोतरी हो जाएगी।
केंद्रीय कर्मचारियों के फिटमेंट फैक्टर को 2016 में 7 वां वेतन आयोग के लागू होने के बाद बढ़ाया गया था। जिसके बाद इन कर्मचारियों के न्यूनतम सैलरी में 6000 रुपये से सीधे 18,000 रुपये तक बढ़ोतरी हुई थी। इसके बाद से अभी तक कर्मचारियों के फिटमेंट फैक्टर को बढ़ाया नहीं गया है। हालांकि महंगाई भत्ता और हाउस रेंट अलाउंस में बढ़ोतरी की गई थी। वहीं कर्मचारियों की ओर से भी मांग की जा रही है कि फिटमेंट फैक्टर में तीन गुना बढ़ोतरी की जाए। यानि कि 18,000 से 21,000 न्यूनतम सैलरी बढ़ोतरी की मांग की जा रही है।
पढ़ें- WhatsApp में अब पुराने चैट.. कॉन्टेक्ट खोए बदल सकेंगे नंबर? जानिए पूरा प्रोसेस
कितनी होगी बढ़ोतरी समझे कैलकुलेशन
अगर न्यूनतम बेसिक सैलरी 18,000 रुपए है तो भत्तों को छोड़कर सैलरी 18,000 X 2.57= 46,260 रुपए होगा। जबकि 3% के आधार पर न्यूनतम बेसिक सैलरी 26000 रुपए पर कुल बढ़ोतरी 78000 रुपये तक होगी। यानी कि आंकलन करें तो अगर तीन प्रतिशत की बढ़ोतरी होती है तो 31,740 रुपये का कुल फायदा कर्मचारियों को होगा। यानी कुल मिलाकर कर्मचारियों की सैलरी में 31,740 रुपये का इजाफा होगा। ये कैलकुलेशन न्यूनतम बेसिक सैलरी पर किया गया है। अधिकतम सैलरी वालों को और लाभ हो सकता है।
पढ़ें- Gold Price Today: 8000 रुपये सस्ता हुआ सोना.. चांदी के भी फिसले दाम
कब आ सकता है फिटमेंट फैक्टर पर फैसला
केंद्र और राज्य कर्मचारियों की ओर से मांग की जा रही है कि उनके फिटमेंट फैक्टर को 2.57 फीसदी से बढ़ाकर 3.68 फीसदी कर दिया जाए। जिसे लेकर उम्मीद जताई जा रही है कि 1 फरवरी 2022 को पेश होने वाले बजट से पहले केंद्रीय कर्मचारियों के फिटमेंट फैक्टर पर फैसला आ सकता है।
पढ़ें- ‘कट’ बोलने के बाद भी एक्ट्रेस नहीं रूकी.. करती रहीं KISS..’सीरियल किसर’ के साथ चल रहा था बोल्ड सीन