7th Pay Commission Latest Update: सरकारी कर्मचारियों को मिली उम्रभर की खुशियां, महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी का आदेश जारी, सैलरी में होगा तगड़ा इजाफा

7th Pay Commission Latest Update: सरकारी कर्मचारियों को मिली उम्रभर की खुशियां, महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी का आदेश जारी

  •  
  • Publish Date - September 12, 2024 / 02:20 PM IST,
    Updated On - September 12, 2024 / 02:20 PM IST

रांची: 7th Pay Commission Latest Update लंबे समय से महंगाई भत्ते का इंतजार कर रहे सरकारी कर्मचारियों के लिए अच्छी खबर निकलकर सामने आई है। राज्य सरकार ने अपने कर्मचारियों की झोली भर दी है। सरकार ने सभी सरकारी कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी की है। जिससे सभी कर्मचारियों को उम्र भर की खुशियां मिल गई है। दरअसल, 29 अगस्त को कैबिनेट की बैठक हुई है। इस बैठक में कई प्रस्तावों पर चर्चा हुई। इसके अलावा राज्य सरकार ने सरकारी कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में 9 फीसदी बढ़ोतरी पर भी मुहर लगाई है। जिसके बाद त्योहारों से पहले सरकारी कर्मचारियों को बड़ी सौगात मिल गई है।

Read More: Violence In Ganesh immersion : गणेश विसर्जन के दौरान सांप्रदायिक हिंसा..सड़क पर खड़ी गाड़ियों को किया आग के हवाले, इलाके में हाई अलर्ट जारी 

झारखंड के सरकारी कर्मचारियों की बल्ले-बल्ले

7th Pay Commission Latest Update आपको बता दें कि झारखंड में छठे केंद्रीय वेतनमान के तहत सरकारी कर्मचारियों को महंगाई भत्ता 230% मिलता था। जिसके बाद अब सरकार ने 9 प्रतिशत बढ़ाकर 239% करने का फैसला लिया है। इसके अलावा, शहीद होने वाले झारखंड के अग्निवीरों के परिवारों को झारखंड पुलिस की तरह सम्मान देने का भी फैसला लिया गया। हेमंत सोरेन ने कहा, “अग्निवीर योजना भारत सरकार लेकर आई है। इसके विरोध में देश में क्या-क्या हुआ, ये किसी से छिपा नहीं है। आज उनकी सरकार ने ये फैसला किया है कि शहीद होने वाले झारखंड के अग्निवीरों के परिवार को झारखंड पुलिस की तरह सम्मान मिलेगा।”

Read More: Israel Hamas War: स्कूल में पढ़ रहे थे बच्चे, तभी आसामान से बरसने लगे बारूद, थम गई 34 लोगों की सांसें 

बता दें कि गुरुवार को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट बैठक में 44 प्रस्तावों को मंजूरी दी गई। बैठक में निर्णय लिया गया कि राज्य सरकार के कर्मियों को छठे केंद्रीय वेतनमान के तहत, 1 जनवरी 2024 से महंगाई भत्ते की दरों में वृद्धि की जाएगी। नई दरें 230 प्रतिशत से बढ़ाकर 239 प्रतिशत की गई हैं। इन नई दरों का लाभ जल्द कर्मचारियों को एरियर के साथ मिलेगा।

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

खबरों के तुरंत अपडेट के लिए IBC24 के Facebook पेज को करें फॉलो