increase in dearness allowance of employees and pensioners

7th pay commission : प्रदेश सरकार का बड़ा तोहफा, कर्मचारियों-पेंशनरों के महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी, सीएम ने लगाई मुहर, बढ़कर आएगा वेतन

7th pay commission : प्रदेश सरकार ने 5वें और 6वें वेतन आयोग के अंतर्गत कार्यरत कर्मचारियों के महंगाई भत्ते की दरों में संशोधन किया है। अनुमान है कि 25-30 हजार कर्मचारियों और पेंशनर्स को इस फैसले से फायदा होगा और करीब 1000 से 4000 रुपए तक सैलरी बढ़ेगी।

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:14 PM IST
,
Published Date: October 31, 2022 9:38 am IST

5th and 6th pay commission :  जयपुर – राजस्थान में अगले साल चुनाव होने वाले है। वहीं राजस्थान की अशोक गहलोत सरकार राज्य के कर्मचारियों-पेंशनरों पर ध्यान देना शुरू कर दिया हैं। इसी को देखते हुए प्रदेश सरकार ने 5वें और 6वें वेतन आयोग (5th and 6th pay commission) के अंतर्गत कार्यरत कर्मचारियों के महंगाई भत्ते की दरों में संशोधन किया है। 5वें वेतन आयोग के अंतर्गत महंगाई भत्ता 381 से 396 प्रतिशत और 6वें वेतन आयोग के अंतर्गत महंगाई भत्ता 203 से 212 प्रतिशत किया गया है।अनुमान है कि 25-30 हजार कर्मचारियों और पेंशनर्स को इस फैसले से फायदा होगा और करीब 1000 से 4000 रुपए तक सैलरी बढ़ेगी।>>*IBC24 News Channel के WHATSAPP  ग्रुप से जुड़ने के लिए  यहां CLICK करें*<<

read more : Bank Holiday 2022 : 1 से 13 नवंबर के बीच 6 दिन रहेंगे बैंक बंद, यहां देखें पूरी लिस्ट 

कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में संशोधन

5th and 6th pay commission : जानकारी अनुसार, रविवार को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने 5वें तथा 6वें वेतन आयोग के अंतर्गत कार्यरत राज्य कर्मचारियों एवं कार्य प्रभारित कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में संशोधन को मंजूरी दे दी है। अब 5वें तथा 6वें वेतन आयोग के अंतर्गत कार्यरत राज्य कर्मचारियों, कार्य प्रभारित कर्मचारियों एवं पेंशनर्स को भी 1 जुलाई, 2022 से बढ़ा हुआ महंगाई भत्ता देय होगा। कर्मचारियों को अक्टूबर 2022 की सैलरी जो नवम्बर 2022 से मिलेगी। उसके साथ बढ़े हुए महंगाई भत्ते का कैश पेमेंट किया जाएगा।

read more : MP Board Exam : माध्यमिक शिक्षा मंडल का फैसला, अब इस तारीख से होंगी 10वीं-12वीं की बोर्ड परीक्षा, जानें कब आएगा टाइम टेबल? 

5th and 6th pay commission :  गहलोत के इस निर्णय से प्रदेश में 5वें वेतन आयोग के अंतर्गत कार्यरत राज्य एवं कार्य प्रभारित कर्मचारी तथा पेंशनर्स को 381 प्रतिशत के स्थान पर 396 प्रतिशत की दर से महंगाई भत्ता देय होगा। इसी प्रकार 6वें वेतन आयोग के अंतर्गत कार्यरत राज्य एवं कार्य प्रभारित कर्मचारी तथा पेंशनर्स को 203 प्रतिशत के स्थान पर 212 प्रतिशत की दर से महंगाई भत्ता देय होगा। जबकि महंगाई राहत का पेंशनर्स को एक जुलाई से नकद भुगतान होगा।   1 जुलाई 2022 से 30 सितम्बर 2022 तक के अमाउंट का पेमेंट संबंधित कर्मचारियों के GPF खाते में जमा कराया जाएगा।

read more : Bank Holiday 2022 : 1 से 13 नवंबर के बीच 6 दिन रहेंगे बैंक बंद, यहां देखें पूरी लिस्ट 

महंगाई भत्ते का नकद भुगतान किया जायेगा

5th and 6th pay commission : उल्लेखनीय है कि केन्द्र सरकार द्वारा समय-समय पर केन्द्रीय कर्मचारियों को अनुमत महंगाई भत्ते की दर के समान ही राज्य सरकार राज्य कर्मचारियों को डी.ए. अनुमत करती है। राज्य सरकार द्वारा घोषणा के साथ ही बढ़ी हुई राशि का अविलम्ब वितरण किया जाता है। इसी क्रम में कर्मचारियों को वेतन माह अक्टूबर 2022 देय नवम्बर 2022 से बढ़े हुए महंगाई भत्ते का नकद भुगतान किया जायेगा तथा दिनांक 01.07.2022 से 30.09.2022 तक की राशि संबंधित कर्मचारियों के सामान्य प्रावधायी निधि खाते में जमा की जायेगी, जबकि पेंशनर्स को 1 जुलाई, 2022 से बढ़े हुए महंगाई भत्ते का नकद भुगतान होगा।

 

और भी लेटेस्ट और बड़ी खबरों के लिए यहां पर क्लिक करें

 
Flowers