नई दिल्लीः 7th pay commission मोदी सरकार ने केंद्रीय कर्मचारियों को कर्मचारियों के महंगाई भत्ता को 17 परसेंट से बढ़ाकर 28 परसेंट किया। फिर, 3% डीए की और बढ़ोतरी की गई, इसके बाद कुल डीए 31% हो गया है। इस महीने कर्मचारियों की सैलरी बढ़ कर आने वाली है। वित्त मंत्रालय के अनुसार, अक्टूबर से कर्मचारियों को 3% बढ़े हुए डीए के साथ कुल 31 फीसदी महंगाई भत्ता मिलेगा। यानी नवंबर की सैलरी बढ़ कर आएगी।
Read more : असिस्टेंट प्रोफेसर पदों पर निकली बंपर भर्ती, नजदीक आ रही आवेदन की आखिरी तारीख, जल्द करें अप्लाई
7th pay commission 3 परसेंट महंगाई भत्ता बढ़ने के बाद, कुल DA 31 परसेंट हो गया है। अब 18,000 रुपये की बेसिक सैलरी पर कुल सालाना महंगाई भत्ता 66,960 रुपये होगा। लेकिन अंतर की बात करें तो सैलरी में सालाना इजाफा 6,480 रुपये होगा।
Read more : 40 विषयों के असिस्टेंट प्रोफेसर के पदों पर निकली नौकरियां, 15 दिन बढ़ी आवेदन करने की तारीख
न्यूनतम बेसिक सैलरी पर कैलकुलेशन
1. कर्मचारी की बेसिक सैलरी- 18,000 रुपये
2. नया महंगाई भत्ता (31%) -5580 रुपये/माह
3. अब तक महंगाई भत्ता (28%) -5040 रुपये/माह
4. कितना महंगाई भत्ता बढ़ा -5580- 5040 = 540 रुपये/माह
5. सालाना सैलरी में इजाफा -540X12= 6,480 रुपये
Read more : पैदल स्कूल जा रही 5 छात्राओं को वाहन ने रौंदा, सभी को अस्पताल में कराया गया भर्ती, एक की हालत नाजुक
अधिकतम बेसिक सैलरी पर कैलकुलेशन
1. कर्मचारी की बेसिक सैलरी – 56900 रुपये
2. नया महंगाई भत्ता (31%) – 17639 रुपये /माह
3. अबतक महंगाई भत्ता (28%) – 15932 रुपये/माह
4. कितना महंगाई भत्ता बढ़ा – 17639-15932= 1,707 रुपये/माह
5. सालाना सैलरी में इजाफा – 1,707 X12= 20,484 रुपये
Follow us on your favorite platform: