7th Pay Commission Update : कोरोना संकट की दूसरी लहर अब कमजोर पड़ रही है। वहीं कामकाज अब पटरी पर लौटने लगा है। इस बीच केंद्रीय कर्मचारियों के लिए एक अच्छी खबर सामने आई है। केंद्रीय कर्मचारियों के वेतन में जल्द बढ़ोतरी होगी। कर्मचारियों की पदोन्नति का रास्ता भी साफ हो जाएगा। केंद्रीय कर्मचारियों के लिए अप्रेजल विंडो खोल दिया गया है। अप्रेजल विंडो 30 जून तक खुली रहेगी। केंद्रीय कर्मचारियों को अपना सेल्फ असेसमेंट फॉर्म भरकर अपने अपने HOD को भेजना होगा। इस प्रक्रिया पूरी होने के बाद रिपोर्टिंग ऑफिसर रिपोर्ट पेश करेंगे। इस रिपोर्ट के आधार पर वेतन में बढ़ोतरी और पदोन्नति पर निर्णय लिया जाएगा।
ये भी पढ़ें: 1-2 दिनों में सक्रिय हो जाएगा मानसून, तेज हवाओं के साथ कई हिस्सों में होगी बारिश.. छाए रहेंगे बादल
सरकार केंद्रीय कर्मचारियों का 1 जुलाई, 2021 से DA भत्ता बढ़ा सकती है। हालांकि उम्मीद के विपरीत कर्मचारियों को डीए एरियर्स पर निराशा हाथ लग सकती है। जानकारी के मुताबिक केंद्र सरकार पिछले महीनों का एरियर्स जोड़कर न देने की योजना बना रही है।
ये भी पढ़ें: आर्थिक तंगी से गुजर रही एक्ट्रेस कंगना रनौत, खुद बो…
बता दें कि कर्मचारियों को 17 फीसदी की दर से डीए का भुगतान किया जा रहा है। बीते साल कोरोना संकट के चलते कर्मचारियों के डीए बढ़ोत्तरी पर डेढ़ साल तक रोक लगा दी गई थी। बीते साल अप्रैल से ही कर्मचारियों को 17 फीसदी की दर से ही डीए दिया जा रहा है, जबकि हर 6 महीने में डीए बढ़ोत्तरी की जाती है।
Read More About – 7th Pay Commission
7th Pay Commission Update Chhattisgarh
7th pay commission chhattisgarh government pdf
7th pay commission chhattisgarh in hindi pdf