नई दिल्ली: 7th Pay Commission: एक जुलाई से केंद्रीय कर्मचारियों का महंगाई भत्ता (DA) और पेंशनर्स के लिए महंगाई राहत (DR) 28 परसेंट मिलना शुरू है, केंद्र सरकार ने महंगाई भत्ता को 17 परसेंट से बढ़ाकर 28 परसेंट किया है, अब एक और गुड न्यूज ये है कि दिवाली से पहले 3 परसेंट महंगाई भत्ता और बढ़ने की उम्मीद है। ऐसा हुआ तो कुल महंगाई भत्ता 31 परसेंट हो जाएगा।
ये भी पढ़ें: चुनिंदा देश सुरक्षा परिषद के सुधारों को विफल कर रहे हैं, बहुपक्षवाद को नुकसान पहुंचा रहे हैं: लेखी
7th Pay Commission: कर्मचारी यूनियन को की मांग है कि सरकार को जल्द ही 3 परसेंट मंहगाई भत्ता बढ़ाने का ऐलान करना चाहिए, ताकि कर्मचारियों को महंगाई से थोड़ी राहत मिल सके, AICPI इंडेक्स के आंकड़े आ चुके हैं, इंडेक्स 121.7 पर पहुंच गया है, ऐसे में जून 2021 के लिए महंगाई भत्ते में 3 परसेंट का इजाफा होना तय है, जून 2021 के इंडेक्स में 1.1 अंक की बढ़ोतरी हुई है, जिससे यह 121.7 पर पहुंचा है।
ये भी पढ़ें : केरल में निपाह वायरस की जांच में अब तक 61 लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव : स्वास्थ्य मंत्री
इस हिसाब से महंगाई भत्ता 31.18 परसेंट होगा, लेकिन, DA का कैलकुलेशन राउंड फिगर में होता है, ऐसे में DA 31 परसेंट हो जाएगा, अनुमान लगाया जा रहा है कि जून 2021 के महंगाई भत्ता (DA) का ऐलान सितंबर मध्य तक हो सकता है, वहीं, इसका भुगतान भी सितंबर की सैलरी के साथ हो सकता है।
अब अगर जून में 3 परसेंट महंगाई भत्ता बढ़ता है तो कुल DA 31 परसेंट हो जाएगा, 7th Pay Commission मैट्रिक्स के मुताबिक, केंद्रीय कर्मचारियों के लेवल-1 की सैलरी रेंज 18,000 रुपये से लेकर 56900 रुपये तक है। अब 18,000 रुपये की बेसिक सैलरी पर 28 परसेंट के हिसाब से मंथली महंगाई भत्ता 5040 रुपये होता है, 31 परसेंट पर ये बढ़कर 5580 रुपये हो जाएगा, इस हिसाब से सालाना सैलरी में इजाफा 6480 रुपये होगा।
दिल्ली में वायु गुणवत्ता सूचकांक 343 पर पहुंचा
5 hours agoइन जिलों में अनिश्चित काल के लिए बंद हुए सभी…
4 hours agoबेंगलुरु में असम निवासी महिला की हत्या
5 hours ago