7th Pay Commission, good news for government employees! Salary will increase by Rs 11,364, arrears will also be available with DR

7th Pay Commission,सरकारी कर्मचारियों के लिए खुशखबरी! सैलरी में होगा 11,364 रुपये का इजाफा, DR के साथ एरियर भी मिलेगा

7th Pay Commission, good news for government employees! Salary will increase by Rs 11,364, arrears will also be available with DR

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:06 PM IST
,
Published Date: November 21, 2021 4:34 pm IST

7th Pay Commission: नई दिल्ली। रिटायर्ड कर्मचारियों को नवंबर की पेंशन में बढ़ी हुई महंगाई राहत का फायदा मिलने लगेगा। साथ ही चार महीनों का एरियर भी मिलेगा। इससे पेंशनर्स की पेंशन में इजाफा होगा।

पढ़ें- कक्षा 1 से 5वीं तक के स्कूल 22 नवंबर से खुलेंगे, इस सरकार ने किया फैसला

अक्टूबर 2021 में मोदी सरकार ने केंद्रीय कर्मचारियों को दिवाली का तोहफा देते हुए महंगाई भत्ते और महंगाई राहत में 3 प्रतिशत की बढ़ोतरी का ऐलान किया था। इसे 1 जुलाई 2021 से लागू किया गया था। अब नवंबर में रिटायर्ड कर्मचारियों की पेंशन में जुलाई, अगस्त, सितंबर और अक्टूबर का एरियर भी लगकर आएगा।

पढ़ें- आंख-कान-नाक में डालती है अपना यूरिन, दिन में 5 बार सेवन भी करती है ये महिला.. कई फायदे गिनाए

बता दें कि महंगाई राहत बेसिक सैलरी पर कैलकुलेट होता है। ऐसे में अगर किसी रिटायर्ड कर्मचारी की पेंशन 20 हजार रुपये है तो उसकी सैलरी में 600 रुपये की बढ़ोतरी होगी। यह इजाफा बढ़े हुए 3 प्रतिशत के DR के हिसाब से होगा।

पढ़ें- पेंशन में हो सकता है इजाफा! सीलिंग हटी तो 12,857 रुपए हो सकती है EPS?.. जानिए

नवंबर की सैलरी में चार महीनों का एरियर भी आएगा। अगर ऑफिसर ग्रेड की सैलरी के कैलकुलेशन के हिसाब से देखें तो प्रतिमाह DR में 947 रुपये का इजाफा होगा। यानी चार महीनों का एरियर 3,788 रुपये बनेगा। वहीं, नवंबर का बढ़ा हुआ डीआर मिलाकर पेंशन में 4.375 रुपये अधिक आएंगे। वहीं, पिछले 18 महीनों के एरियर के भुगतान पर दिसंबर में बैठक हो सकती है।

पढ़ें- ‘कलियों का चमन’ पर Urfi Javed ने दिखाया कातिलाना अंदाज, Video देख अब कट रहा बवाल

7th Pay Matrix के हिसाब से देखें तो ऑफिसर ग्रेड की सैलरी में काफी बढ़ोतरी होगी. यदि किसी की बेसिक सैलरी फिलहाल 31,550 रुपये है तो उसे अभी तक 28% DR के हिसाब से 8,834 रुपये मिल रहे थे. लेकिन, अब DR 3% बढ़कर 31% हो गया है। इसलिए अब प्रतिमाह DR के रूप में 9,781 रुपये मिलेंगे. यानी प्रतिमाह की सैलरी में 947 रुपये का इजाफा होगा। वहीं, सालाना 11,364 रुपये की बढ़ोतरी होगी।

 

Follow Us

Follow us on your favorite platform:

 
Flowers