Samvidha karmchariyo ka badhya gaya manday

होली की असली खुशखबरी! कर्मचारियों का बढ़ाया गया मानदेय, पदनाम में भी हुआ संशोधन, जानें किसे मिलेगा लाभ

Samvidha karmchariyo ka badhya gaya manday मानदेय में भारी वृद्धि, खाते में आएंगे इतने रुपए, पदनाम संशोधित, मिलेगा लाभ

Edited By :  
Modified Date: March 7, 2023 / 01:19 PM IST
,
Published Date: March 7, 2023 1:19 pm IST

Samvidha karmchariyo ka badhya gaya manday: राज्य सरकार ने होली के त्योहार से पहले प्रदेश के कर्मचारियों को बड़ी सौगात दी है। बता दें कि राज्य शासन ने मानदेय में बंपर वृद्धि का ऐलान किया है। सीएम की मंजूरी के बाद संविदा कर्मचारियों सहित अन्य को इसका लाभ दिया जाएगा। इसके साथ ही वेतन के रूप में उन्हें 51000 रुपए तक का लाभ मिलेगा। दरअसल, राजस्थान सरकार ने होली से पहले मानदेय में बढ़ोतरी की गई है। ग्राम पंचायत सहायक सहित शिक्षाकर्मी और पैरा टीचर सहित मदरसा पैरा टीचर्स के भी वेतन मानदेय को बढ़ाया गया है। वही उनके मासिक मानदेय को बढ़ाकर 16900 रूपए किया गया है।

इनको मिलेगा फायदा

Samvidha karmchariyo ka badhya gaya manday: प्रस्ताव के तहत राजस्थान कॉन्ट्रक्शन सिविल पोस्ट रूल 2022 के नियम के तहत मानदेय में वृद्धि की गई है। इसके तहत ग्राम पंचायत सहायक सहित पैराटीचर शिक्षाकर्मी और मदरसा पैरा टीचर्स के मासिक मानदेय बढ़ाए गए हैं। इस बढ़ोतरी का लाभ इसके अलावा बीएड सहित बीएसटीसी और डीएलईडी की शैक्षणिक योग्यता रखने वाले संविदा कर्मचारियों को भी होगा। इसके अलावा उनके पदनाम में वृद्धि से उन्हें आगे अन्य सुविधाओं के लाभ प्राप्त होंगे। इसके साथ ही उनकी सैलरी में बंपर इजाफा देखने को मिलेगा।

पदनाम संशोधित

Samvidha karmchariyo ka badhya gaya manday: इतना ही नहीं प्रस्ताव में शिक्षाकर्मी सहित पारा टीचर्स, मदरसा पैराटीचर, ग्राम पंचायत सहायक के पद नाम को भी संशोधित किया गया है। इसके तहत अब उनके पद नाम कनिष्क शिक्षक, सहायक शिक्षक, पंचायत शिक्षक और शिक्षा अनुदेशक किए गए हैं। इन सभी पदों पर कार्यरत कर्मचारियों को 8 साल की संविदा की सेवा पूरी करने के बाद मासिक मानदेय को बढ़ाकर 29,600 रूपए जबकि 18 साल की सेवा पूरी करने के बाद 51,600 रूपए का लाभ दिया जाएगा। राजस्थान सरकार द्वारा कर्मचारियों को दी गई राहत के तहत पदनाम में ग्रेड-2 और ग्रेड 1 जोड़ने का भी प्रावधान किया गया है।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें