पटना। 7th pay commission : DA 203 percent hike : सरकारी कर्मचारियों के महंगाई भत्ते और एरियर को लेकर बड़ा ऐलान हुआ है। बिहार सरकार ने कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में 203 प्रतिशत तक बढ़ाने का फैसला किया है। इसका लाभ पेंशनभोगी पूर्व कर्मचारियों को भी मिलेगा। वहीं कर्मचारियों को एरियर का भी भुगतान किया जाएगा।>>*IBC24 News Channel के WhatsApp ग्रुप से जुड़ने के लिए Click करें*<<
यह भी पढ़ें: एलपीजी सिलेंडर ब्लास्ट में बिल्डिंग का दो फ्लोर क्षतिग्रस्त, धमाके से इलाके में मची अफरा-तफरी, दो गंभीर
7th pay commission : DA 203 percent hike : बता दें कि राज्य के कर्मचारी लंबे समय से महंगाई भत्ते की मांग कर रहे थे। जिसके बाद अब राज्य सरकार ने कर्मचारियों के पक्ष में बड़ा ऐलान किया है। सरकार का यह फैसला 1 जनवरी 2022 से लागू होगा।
7th pay commission : DA 203 percent hike : वहीं बिहार सरकार के इस फैसले से हजारों की तादाद में कार्यरत और सेवानिवृत्त कर्मचारी लाभान्वित होंगे। वित्त विभाग द्वारा बुधवार को इससे संबंधित आदेश जारी कर दिए गए हैं। महंगाई भत्ते की बढ़ी हुई राशि का भुगतान बकाया के रूप में इस साल 1 जनवरी से किया जाएगा। इस बढ़ोतरी के दायरे में वैसे सभी लोग आ जाएंगे, जिन्हें छठे केंद्रीय वेतनमान का लाभ मिल रहा है।
यह भी पढ़ें: कश्मीर टीवी एक्ट्रेस की हत्या करने वाले दो आतंकी ढ़ेर, सर्च ऑपरेशन जारी
7th pay commission : DA 203 percent hike : मालूम होगा कि केंद्र सरकार ने भी केंद्री कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी की है। इस फैसले के बाद अब बिहार सरकार ने राज्य के कर्मचारियों को सौगात दी है। केंद्रीय वित्त मंत्रालय द्वारा 7 अप्रैल को एक आदेश के माध्यम से केंद्रीय कर्मियों को 203% महंगाई भत्ता देने का फैसला लिया गया था। उस आदेश के प्रभाव के बाद महंगाई भत्ता 196% हो गया था. इस साल अप्रैल से इसमें और 7% की बढ़ोतरी की गई है।
यह भी पढ़ें: नहीं थम रही कांग्रेस नेताओं के बीच तकरार, मुन्नलाल गोयल के समर्थकों ने नारेबाजी करते हुए सतीश सिकरवार को भेजा वापस
शांति समझौते के बाद बोडोलैंड ने विकास की नई लहर…
9 hours ago