उत्तर प्रदेश में योगी आदित्यनाथ की सरकार ने राज्य कर्मचारियों को दीपावली से ठीक पहले वेतन व बोनस के साथ महंगाई भत्ते (डीए) का भी भुगतान करने की बात कही है। यही नहीं योगी सरकार ने राज्य कर्मचारियों का महंगाई भत्ता (डीए) 12 फीसदी से बढ़ाकर 17 फीसदी कर दिया है। इस पर बयान देते हुए राज्य सरकार के एक प्रवक्ता ने बताया कि एक जुलाई से महंगाई भत्ता बढ़ी हुई दर से मिलेगा। बता दें कि सरकार पहले ही ऐलान कर चुकी है कि वह वेतन और बोनस का भुगतान एक साथ 25 अक्टूबर तक कर देगी।
एक साथ वेतन, बोनस और डीए मिलेगाः अपर मुख्य सचिव वित्त संजीव मित्तल ने शुक्रवार (18 अक्टूबर) को आदेश जारी कर कहा कि 1 जुलाई से बढ़े हुए डीए का भुगतान किया जाएगा। वहीं सरकारी अफसरों का दावा है कि दिवाली से पहले एक साथ वेतन, बोनस और डीए का भुगतान करने वाला उत्तर प्रदेश पहला राज्य होगा।
पढ़ें- पाकिस्तान पर FATF ने किया रहम, ब्लैकलिस्टेड होने से बचने के लिए दिया 4 मही
किन किन को मिलेगा बढ़ा हुआ महंगाई भत्ताः मामले में जानकारी देते हुए प्रवक्ता ने बताया कि बढ़ा हुआ महंगाई भत्ता राज्य कर्मचारियों के अलावा सहायता प्राप्त शिक्षण एवं प्राविधिक शिक्षण संस्थाओं और शहरी स्थानीय निकायों के कर्मचारियों को भी मिलेगा। प्रवक्ता ने यह भी बताया कि इस आदेश द्वारा स्वीकृत दरों पर महंगाई भत्ते की एक जुलाई से 30 सितंबर तक देय अवशेष धनराशि अधिकारी या कर्मचारी के भविष्य निधि खाते में जाएगी। उन्होंने कहा कि एक अक्टूबर से देय धनराशि का भुगतान इस महीने के नियमित वेतन के साथ किया जाएगा।
पढ़ें- चलती कार में खुलेआम सेक्स करते सीसीटीवी कैमरे में कैद हुए प्रेमी जो…