झारखंड । लॉकडाउन में झारखंड लोक सेवा आयोग यानि JPSC MO Recruitment 2020 आपके लिए नौकरी का मौका लेकर आई है। PSC के जरिए सैकड़ों पदों पर वैकेंसी निकाली हैं। ये सभी वैकेंसी सातवें वेतन आयोग (7th pay commission) के तहत उपलब्ध कराई हैं। इन वैकेंसी में आवेदन की प्रक्रिया 9 अप्रैल को ही शुरू हो गई है। आवेदन करने की अंतिम तिथि 11 मई है।
वैकेंसी विवरण-
JPSC MO Recruitment 2020 के अंतर्गत ने 380 पदों पर वैकेंसी निकाली हैं। ये नियुक्तियां मेडिकल ऑफिसर के लिए हैं।
ये भी पढ़ें- जब आपके पास हों नौकरी के दो से अधिक अवसर, ऐेसे करें बेहतर विकल्प का…
वेतनमान
चयनित उम्मीदवारों को लेवल-9 के तहत वेतन दिया जाएगा। पे-स्केल 9300-34800 प्रति माह होगा।
योग्यता
उम्मीदवार के पास मेडिकल काउंसिल ऑफ इंडिया और राज्य सरकार से मान्यता प्राप्त मेडिकल कॉलेज से MBBS में डिग्री का होना आवश्यक है। इसके साथ ही मान्यता प्राप्त मेडिकल कॉलेज और अस्पताल से कम से कम एक वर्ष की इंटर्नशिप का सर्टिफिकेट भी होना आवश्यक है।
ये भी पढ़ें- NEET Exam 2020 : छात्र अब कर सकते हैं अपने एग्जाम सेंटर में बदलाव, …
उम्र सीमा
उम्मीदवार की उम्र सीमा न्यूनतम 23 वर्ष अधिकतम 35 वर्ष होना चाहिए। हालांकि, आरक्षित वर्ग के उम्मीदवार को छूट दी जाएगी।
एग्ज़ाम प्रोसेस
परीक्षा विकल्प आधारित प्रश्नपत्र के आधार पर आयोजित की जाएगी। एग्जाम में सफल उम्मीदवारों को साक्षात्कार के लिए बुलाया जाएगा।
ये भी पढ़ें- सुनहरा मौका: सिर्फ इंटरव्यू देकर पाएं सरकारी नौकरी, सैलरी 1,77,000 …
आवेदन शुल्क
सामान्य/ ओबीसी/ अन्य उम्मीदवारों को 600 रुपए का भुगतान करना होगा। वहीं, एससी और एसटी उम्मीदवार को 150 रुपए का भुगतान करना होगा।