नई दिल्ली । 7th Pay Commission Latest News: केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनर्स के लिए बड़ी खुशखबरी आयी है, सरकार ने करोड़ों केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनभोगियों को बड़ी राहत दी है, केंद्र सरकार ने ट्रैवलिंग अलाउंस ( Travel Allowance यानी TA ) क्लेम सब्मिशन की समय सीमा को 60 दिन से बढ़ाकर अब 180 दिन कर दिया है। इसे 15 जून 2021 से लागू किया गया है। इसके पहले मार्च 2018 में केंद्र सरकार ने रिटायरमेंट पर TA क्लेम की समयसीमा 1 साल से घटाकर 60 दिन की थी।
ये भी पढ़ें : न मंत्रोच्चार न सात फेरे…संविधान को साक्षी मानकर विधायक ने कराई जोड़े की शादी, लोग कर रहे वाह-वाह
वित्त मंत्रालय ने कहा है कि इस समय सीमा को बढ़ाने के लिए सरकारी विभागों से कई आवेदन आए थे, रिटायर होने वाले केंद्रीय कर्मचारी को रिटायरमेंट के बाद परिवार के साथ एक जगह से दूसरी जगह जाने के लिए सफर करना और फिर सेटल होना काफी जटिल होता है जिसके लिए अलाउंस सब्मिशन का समय 60 दिन बहुत कम था जिसे अब बढ़ाया गया है। इस सुविधा के तहत रिटायर होने वाला केंद्रीय कर्मचारी अब अपनी यात्रा के बाद 6 महीने तक यात्रा खर्च सब्मिट कर सकता है। लेकिन ध्यान रखें टूर, ट्रांसफर और ट्रेनिंग के लिए TA क्लेम सब्मिशन की समय सीमा 60 दिन ही रहेगी।
ये भी पढ़ें : WTC India v/s NZ: भारत की जीत पर कपड़े उतारने को तैयार है ये मॉडल! बोलीं- ‘देश के लिए मैं कुछ बड़ा करना चाहती हूं’
एक जुलाई से DA बहाली से पहले एनवीएस प्रिंसिपल्स के सातवें वेतन आयोग के वेतन मैट्रिक्स को लेकर ये अच्छी खबर है, हालांकि, अगर 26 जून को होने वाली सरकार के साथ बैठक में अगर तीन बकाया महंगाई भत्तों को भी मंजूरी मिल जाती है तो ये सोने पर सुहागा होगा। केंद्रीय कर्मचारियों के डीए में 18 महीने के बाद इजाफा होगा, कोरोना वायरस की वजह से कर्मचारियों के डीए को रोक दिया गया था। अब तक कुल बढ़कर 28 फीसदी पर पहुंच गया है। पे-मैट्रिक्स के हिसाब से 15 फीसदी महंगाई भत्ता जुड़ने की उम्मीद है और इस तरह से आपके सालाना सैलरी में अच्छी बढ़ोतरी हो जाएगी।
ये भी पढ़ें : नदी में बुझ गए तीन घरों के चिराग, बारिश में बच्चों को संभाल कर रखें