7th Pay Commission latest update 2022 : नई दिल्ली। सरकारी कर्मचारियों के लिए केंद्र सरकार की तरफ से बड़ा ऐलान किया गया है। सरकार कर्मचारियों के महंगाई भत्ते (DA) के अलावा और बड़ा ऐलान किया जा सकता है। इसके साथ ही बताया जा रहा है कि सरकारी कर्मचारियों के फिटमेंट फैक्टर में भी बढ़ोतरी की जा सकती है। कर्मचारी यूनियन काफी लंबे समय से फिटमेंट फैक्टर को बढ़ाने की मांग कर रहा है। वर्तमान में सरकारी कर्मचारियों को 2.57 फिटमेंट फैक्टर मिल रहा है, जिसे बढ़ाकर 3.68 गुना करने की मांग हो रही है। अगर सरकार ऐसा करती है तो कर्मचारियों की बेसिक सैलरी में बढ़ जाएगी।>>*IBC24 News Channel के WhatsApp ग्रुप से जुड़ने के लिए Click करें*<<
बता दें केंद्रीय कर्मचारियों की तनख्वाह तय करते वक्त तमाम भत्ते जैसे डीए, टीए और हाउस रेंट अलाउंस (HRA) कर्मचारी की बेसिक सैलरी को फिटमेंट फैक्टर से गुनाकर के निकाला जाता है। फिटमेंट फैक्टर से ही कर्मचारियों की बेसिक सैलरी में इजाफा होता है। गणना के अनुसार अगर सरकार फिटमेंट फैक्टर को 2.57 से बढ़ाकर 3.68 कर देती है, तो किसी कर्मचारी की मिनिमम बेसिक सैलरी 18 हजार रुपये से बढ़कर 26 हजार रुपये हो जाएगी। इसका मतलब सरकारी कर्मचारियों की बेसिक सैलरी में आठ हजार रुपये का इजाफा हो सकता है।
बता दें इससे पहले केंद्र सरकार ने 2017 में एंट्री लेवल पर बेसिक सैलेरी को सात हजार रुपये प्रति माह से बढ़ाकर 18 हजार रुपये किया था। फिलहाल न्यूनतम बेसिक सैलरी 18,000 रुपये है और अधिकतम बेसिक सैलरी 56,900 रुपये है।
कश्मीर के लिए सीधी रेल सेवा का जम्मू पर कोई…
29 mins agoवह समय दूर नहीं जब भारत में पहली बुलेट ट्रेन…
50 mins ago