नई दिल्ली: पोस्ट ऑफिस के कर्मचारियों को मोदी सरकार ने बड़ी सौगात दी है। मोदी सरकार ने पोस्ट ऑफिस में रेलवे लाइंस के आरएमएस काम करने वाले कर्मचारियों के यात्रा भत्ते में बढ़ोतरी करने के प्रस्ताव पर मुहर लगा दी है। हालांकि सरकार ने अभी ये बात स्पष्ट नहीं किया है कि बढ़े हुए वेतनमान कब से लागू किए जाएंगे।
बढ़े हुए वेतनमान को लेकर इलाहाबाद के एजी ऑफिस में कार्यरत एक रिटायर्ड कर्मचारी ने बताया कि कर्मचारियों के वेतनमान में बढ़ोतरी को लेकर मोदी सरकार के अधिकारी और विभागीय मंत्री कई बार बंद कमरे में मीटिंग कर चुके हैं। इसलिए ऐसा माना जा रहा है कि केंद्र सरकार जल्द ही नए वेतनमान को लागू कर सकती है।
गौरतलब है कि साल 2017 में मोदी सरकार ने रेलवे के पोस्ट ऑफिस विभाग में कार्यरत कर्मचारियों को यात्रा भत्ता देना बंद कर दिया था। इसके बाद से नाराज कर्मचारियों ने सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया था। कर्मचारियों के लगातार प्रदर्शन के बाद सरकार ने आखिरकार पोस्ट ऑफिस विभाग में कार्यरत कर्मचारियों की मांग मान ली और उनके प्रस्ताव पर मुहर लगा दी।
हालांकि केंद्रीय कर्मचारियों को यह भत्ता 6 घंटे से ज्यादा की ड्यूटी पर ही मिलेगा। यानी कि अगर कोई कर्मचारी 6 घंटे काम करता है तो उसे केंद्र सरकार द्वारा 62 रुपए से लेकर 71 रुपए प्रति माह के हिसाब से दी जाएगी। आउटस्टेशन अलाउंस भत्ते से जुड़ी अधिक जानकारी कर्मचारी अपने विभाग से प्राप्त कर सकते हैं।