कर्मचारियों की सैलरी में कटौती करेगी सरकार, जानिए कितना होगा नुकसान | 7th Pay Commission, 7th CPC Latest News Today 2019, 7th Pay Commission Latest Hindi News, Government employees may face salary cut. Details inside

कर्मचारियों की सैलरी में कटौती करेगी सरकार, जानिए कितना होगा नुकसान

कर्मचारियों की सैलरी में कटौती करेगी सरकार, जानिए कितना होगा नुकसान

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 07:56 PM IST
,
Published Date: October 2, 2019 6:45 am IST

नई दिल्ली | त्योहारों का सीजन आ रहा है, इस दौरान जहां सरकार या प्रइवेट कंपनियां अपने कर्मचारियों सौगात देते हैं, वहीं यूपी की योगी सरकार ने हजारों कर्मचारियों को झटका दिया है। राज्य सरकार ने अलाउंस काटने का फैसला किया है। इसके तहत विभागों में जीपीएफ पासबुक के रखरखाव के लिए मिलने वाला अलाउंस, सिंचाई विभाग के इंजीनियरों को दिया जा रहा है अर्दली भत्ता और PWD के इंजीनियरों को इंसेटिव के तौर पर दिया जाने वाला अलाउंस शामिल है। बता दें की यूपी सरकार जल्द ये फैसला मंजूर कर सकती है। अभी कुछ दिन पहले ही योगी सरकार ने राज्य के कर्मचारियों के डियरेंस अलाउंस में इजाफा करने का ऐलान किया था।

पढ़ें- हनी ट्रैप मामले गृह मंत्री का बयान, डीजी लेवल का अफसर करे मामले की जांच, इसलिए बदले गए एसआईटी चीफ

सिंचाई विभाग के पूर्व इंजीनियर का कहना है कि जो इंजीनियर दफ्तर से अटैच रहते हैं, उन्हें अर्दली भत्ता मिलता है। अब सरकार इसे खत्म करने जा रही है। जेई को यह भत्ता 100 रुपये महीने मिलता है जबकि एई को 200 रुपये भत्ता मिलता है। वहीं ऊपर के अफसरों को 500 से 600 रुपये तक अलाउंस मिलता है। अब सरकार इसमें कटौती करने जा रही है। सिंचाई विभाग में 3000 से ज्यादा इंजीनियर काम कर रहे हैं, जिनकी सैलरी में कमी आ सकती है।

पढ़ें- कमलनाथ सरकार की दरियादिली, दानपेटी से 180 रू निकालने वाली मासूम बच्…

<iframe width=”560″ height=”315″ src=”https://www.youtube.com/embed/bPGFhr0Uueg” frameborder=”0″ allow=”accelerometer; autoplay; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture” allowfullscreen></iframe>

 
Flowers